G20 Summit Delhi: जी 20 समिट के चलते 7 से 10 सितंबर तक यूपी से दिल्ली के लिए सीमित संख्या में बसें चलेंगी
G20 Summit Delhi: राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी 20 समिट के चलते 7 सितंबर से 10 सितंबर तक तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन एवं प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होगा।
G20 Summit Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में आने वाले अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार। राजधानी दिल्ली (G20 Summit Delhi) में आयोजित होने जा रही जी 20 समिट के चलते 7 सितंबर से 10 सितंबर तक तक दिल्ली (Delhi Highway) के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन एवं प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh Road Transport Corporation) ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर जाने वाली बसों (UPSRTC Bus) को सीमित रखने का निर्णय किया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद (Regional Manager Ghaziabad) की ओर से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक खुर्जा (ARM Khurja), बुलन्दशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिख कर कहा है कि G 20 सम्मेलन के दौरान 7 से 10 सितंबर के तक विशेष रूप से लोनी बॉर्डर व दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने व जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ना सम्भावित है।
ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न मार्गो से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन (district administration) व पुलिस (UP Police) के सम्पर्क में रहें एवं समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा जारी एडवाईजरी का निगरानी करते रहें, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित न हो एवं परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावी रूप से चलता रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक (RM Ghaziabad)ने कहा की इस संबंध में काउन्सलिंग के माध्यम से एवं नोटिस बोर्ड के माध्यम से अपने चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए जाएं।