Threat to kill CM Yogi: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 10 दिन में दो इस्तीफा, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि यूपी के सीएम योगी 10 दिन के अंदर अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ दें, वरना उनका हाल भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा।
Threat to kill CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि यूपी के सीएम योगी 10 दिन के अंदर अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ दें, वरना उनका हाल भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) जैसा होगा। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल विभाग (Traffic Control Department) को एक अंजान फोन नंबर से भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम को शनिवार की शाम धमकी मिली है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री के नाम धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक तरफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) उस मोबाइल नंबर की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल भेज दी गई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) भी मामले की जांच में जुट गई है।
सीएम योगी को 2024 में कई बार मिली धमकी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। किसी ने डायल 112 (dial 112) पर कॉल कर धमकी दी थी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए। इन सभी को यूपी पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया था।
सीएम योगी को डायल 112 पर दी गई धमकी
23 अप्रैल 2024 को एक शख्स ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी थी, जिसमें अपराधी ने लिखा था- सीएम योगी को जल्द ही मार दूंगा। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह एक शख्स ने ट्विटर पर धमकी दी थी, उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। एक शख्स ने फेसबुक पर धमकी दी, उस शख्स को बिहार के फुलवारिया शरीफ (Phulwaria Sharif of Bihar) से गिरफ्तार कर पुलिस यूपी ले आई।
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई थी हत्या
बता दें कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।