Garry Kasparov: राहुल गांधी और रायबरेली की विदेशों में चर्चा, रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने किया कमेंट
राहुल गांधी और यूपी की रायबरेली सीट की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट की है।
Garry Kasparov: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी की रायबरेली सीट (Raebareli seat) की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव (chess player garry kasparov) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी के लिए लिखा- नियम यह कहता है कि आपको टॉप पोजीशन के लिए चैलेंज करने से पहले रायबरेली से जरूर जीतना चाहिए। हालांकि, बाद में उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा यह छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा।
मुझे 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है- गैरी
वहीं, रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव (Russian chess player Garry Kasparov) का राहुल गांधी पर किया गया कमेंट पर तेजी से चर्चा हो रही है। शतरंज खिलाड़ी गैरी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि मुझे 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है, इसलिए मैं अपने पसंदीदा खेल में एक राजनेता को हाथ आजमाते हुए देखना नहीं भूल सकता।
राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली से किया नामांकन
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में केरल की वायनाड (Wayanad of Kerala) और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट (Rae Bareli seat of Uttar Pradesh) से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार 3 मई को ही रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया है। वायनाड में 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। जबकि, रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसके अलावा, अगर रूस के शतरंज खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन गैरी कास्परोव की बात करें तो उन्होंने 2005 में अपने खेल से संन्यास ले लिया था।
गैरी ने राहुल गांधी पर क्यों किया तंज
दरअसल, एक्टर रणवीर शौरी (Actor Ranveer Shorey) ने मेघालय (Meghalaya) में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके जवाब में कास्परोव ने ये तंज की किया है।
रणवीर की पोस्ट पर गैरी ने दिया जवाब
रणवीर ने जिस वीडियो शेयर किया था, उसमें राहुल गांधी एक शख्स से अपने हाथ पर फोन रखने के लिए कहते हैं। इसके बाद जैसे ही वह शख्स हाथ पर फोन रखता है राहुल उसे झटके में गिरा देते हैं। इस पोस्ट को रणवीर ने कास्परोव को टैग किया था। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- बहुत ही बढ़िया, लेकिन गैरी क्या आप इस चाल को संभाल सकते हैं?
जयराम रमेश ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं, रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी को राजनीति और शतरंज का महान खिलाड़ी बताया। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शतरंज खिलाड़ी गैरी और विश्वनाथन आनंद बहुत जल्दी रिटायर हो गए। हमारी चिंता अब खत्म हो गई, क्योंकि उन्हें हमारे समय के महान शतरंज खिलाड़ी से टकराना नहीं पड़ा।
गैरी ने अपनी पोस्ट को बताया मजाक
रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव (chess player garry kasparov) ने इन्हीं पोस्ट के जवाब में X पर लिखा- नियम यही कहते हैं कि टॉप पोजीशन को चैलेंज देने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। इसके बाद गैरी ने एक और पोस्ट में लिखा- उम्मीद करता हूं कि मेरे इस छोटे से मजाक को भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट या गंभीर रूप से नहीं देखा जाएगा।
राहुल गांधी के पसंदीदा शतंरज खिलाड़ी हैं गैरी कास्परोव
इससे पहले राहुल गांधी ने शतरंज के खेल में अपनी रूचि जाहिर की थी। उन्होंने एक वीडियो में गैरी कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया था और उन्हें एक नॉन लीनियर थिंकर बताया था। राहुल गांधी ने शतरंज और राजनीति के बीच तुलना करते हुए लिखा था कि, एक बार जब आप इस खेल में थोड़ा बेहतर हो जाते हैं, तो कॉम्पिटिटर के मोहरे आपके इशारें समझते हैं।
कौन हैं गैरी क्रोएशिया
गैरी कास्परोव रूस के नागरिक हैं और क्रोएशिया (croatia) में रहते हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में 1985 में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद वे रिकॉर्ड 255 हफ्तों तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहे। अब वे एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के कट्टर आलोचक है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही 17 साल के डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड चैंपियन के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने का रिकॉर्ड कायम किया है। तो कास्परोव ने डी गुकेश को बधाई देते हुए टोरंटो में भारत का भूकंप कहा था।