Use of Boiled Aloevera: ऐलोवेरा को उबाल कर करें इस्तेमाल,रिजल्ट देख हो जायेंगे हैरान!
गर्मी का मौसम आ गया है और इस मौसम में भी एलोवेरा जेल के कई फ़ायदे होते हैं ये त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए काम भी आता है, एलोवेरा के उपयोग से स्किन संबंधी कई सारी परेशानियों में आराम मिलता है इसलिए इसे खासतौर पर औरतों के लिए भी लाभकारी कहा गया है।
Use of Boiled Aloevera: एलोवेरा हम सब के लिए बहुत काम की चीज़ है, ये ना तो सिर्फ त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद है, एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं। गर्मी का मौसम आ गया है और इस मौसम में भी एलोवेरा जेल के कई फ़ायदे होते हैं ये त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए काम भी आता है, एलोवेरा के उपयोग से स्किन संबंधी (Skin Retated Problems) कई सारी परेशानियों में आराम मिलता है इसलिए इसे खासतौर पर औरतों (Women's) के लिए भी लाभकारी कहा गया है।
कई समस्याओं को करता है दूर
एलोवेरा कई दिक्कतों को सही करने में मददगार है। एलोवेरा की पत्तियों के सेवन से कब्ज की परेशानी दूर हो जाती है। इसके अंदर पाया जाने वाला फाइबर (Fiber) पेट को स्मूथ कर देता है, इससे अपच, मरोड़, एसिडिटी (Acidity) की दिक्कत दूर हो जाती है।
इसका सेवन करने से यह मल त्याग को आसान बनाने वाला मेटाबॉलिज्म को भी तेज कर देता है। जिससे पेट अच्छे से साफ हो जाता है।
एलोवेरा लगाने से रूखी और बेजान त्वचा को नमी और पोषण मिलता है। एलोवेरा जेल की मदद से एक्ने, पिंपल की समस्या भी ठीक हो जाती है। एलोवेरा का जेल लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरे की गंदगी दूर होकर चेहरा फ्रेश और जवां नजर आता है। इसके एंटी बैक्टीरियल गुण दांतों की सुंदरता और सेहत को भी बनाए रखते हैं।
आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदें
खाना पचाने में मदद करता है-
अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं है तो आपके लिए एलोवेरा बेहद असरदार है। इसमें लैक्सेटिव प्रॉपर्टी होती हैं, जो कब्ज से राहत दिलाने में कारगर है। यह हार्ट बर्न से भी राहत दिलाता है। हालांकि, एलोवेरा जूस की मात्रा और उसमें क्या सामग्री हैं, इसका ध्यान रखें।
वजन कम करने के लिए-
एलोवेरा से आपका वजन कम करने में भी आपकी मदद मिलती है। अगर आप खाने से पहले एलोवेरा जूस का सेवन करते है, तो आपका वजन काफी जल्द कम हो सकता है। आप हर दिन एक चम्मच एलोवेरा के सेवन से डाइजेस्टिव सिस्टम सही कर सकते है। एलोवेरा में विटामिन बी होता है जो शरीर में फैट को एनर्जी में बदलने में मदद करता है साथ ही यह वजन घटाने में भी असरदार होता है।
सनबर्न और डार्क स्पॉट्स को शांत करता है-
त्वचा पर एलोवेरा लगाने से सनबर्न और त्वचा की चोट भी शांत किया जा सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो सनबर्न और जली हुई स्किन को हील करता है।
बालों की ग्रोथ में मदद करता है-
एलोवेरा जेल नए बालों के विकास में मदद करता है। ऐलोवेरा में विटामिन भी प्रदान होता है जो सर की डेड स्किन को रिपेयर करता है। इसलिए रोजाना इसे अपने बालों में लगाने के बाद आपको काफी फायदा नजर आयेगा।
उबाल कर इस्तमाल करने के भी है कई फायदे
हस सबने नॉर्मली पेड़ से तोड़कर या फिर पैकड ऐलोवेरा तो हमेशा ही इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐलोवेरा को उबालने के बाद और चमत्कारी हो जाता है। एलोवेरा को पानी में उबालने पर आप एक ऐसा जादुई पानी तैयार कर सकते हैं, जो आपके फर्नीचर को दीमक से बचाएगा। इसके लिए आप एलोवेरा को पानी उबालकर एक बोतल में भरकर रख लें। अब आप दीमक वाले फर्नीचर पर इसे स्प्रे करें। एलोवेरा में मौजूद कड़वाहट से दीमक भाग जाएंगे और कभी फर्नीचर पर नहीं लगेंगे।
इसके साथ ही आप एलोवेरा को उबाल कर उसका पानी एक स्प्रे बोटल में रख लें। फिर उस पानी को आप रात में फेस पे स्प्रे भी कर सकते हैं, इस सुबह आपकी त्वचा साफ दिखेगी। इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स भी दूर होंगे और त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी।