kidney stones: गुर्दे की पथरी को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे, लगातार इस्तेमाल से मिल सकता है आराम

आप गुर्दे की पथरी का इलाज अपने घर पर ही कर सकते हैं। जिससे आप डॉक्टर और अस्पताल के लंबे-चौड़े बिल से बच सकते हैं। ऐसे में कुछ आसान घरेलू टिप्स के इस्तेमाल से घर पर ही पथरी की बिमारी का इलाज किया जा सकता हैं। ऐसे कुछ टिप्स इस प्रकार हैं-

kidney stones: गुर्दे की पथरी को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे, लगातार इस्तेमाल से मिल सकता है आराम

kidney stones: गुर्दे की पथरी या किडनी स्टोन के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। इसे नेफ्रोलिथियासिस (Nephrolithiasis) भी कहते हैं। जब पथरी का आकार 5 एमएम से ज्यादा का हो तो यह मूत्रमार्ग में रुकावट पैदा करती है, जिससे असहनीय दर्द और उल्टी जैसे लक्षण होते है। वहीं, पथरी के इलाज में खर्च भी ज्यादा होता है। दवाओं के साथ-साथ ऑपरेशन का भी खर्चा एक आम इंसान को भारी पड़ जाता है। आप गुर्दे की पथरी का इलाज अपने घर पर भी कर सकते हैं। जिससे डॉक्टर और अस्पताल के लंबे-चौड़े बिल से बचा जा सकता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू टिप्स के इस्तेमाल से घर पर ही पथरी की बिमारी का इलाज किया जा सकता हैं। ऐसे कुछ टिप्स इस प्रकार हैं-

सौंफ का मिश्रण 

अगर अपको पथरी है तो आप रोजाना रात में सोने से पहले सौंफ मिश्री, सूखा धनिया 50-50 ग्रा. की मात्रा में लेकर उसमें 1/2 कप ठंडा पानी मिलाकर पीलें इसे अपकी पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाएगी।

तुलसी के पत्ते  

रोजाना सूबह खाली पेट 5-7 तुलसी के पत्तों को चबाकर खाएँ। इसमें एसिटिक एसिड (acetic acid) एवं अन्य जरूरी तेल होते है जो पथरी को तोड़कर पेशाब के रास्ते बाहर निकालते है। और साथ ही दर्द निवारक की तरह भी काम करती है। 

बेलपत्र खाकर पाए पथरी से निजात

2-3 बेलपत्र को पानी के साथ पीस लें और इसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर खाएँ। दो हफ्ते तक इसका सेवन करने से गुर्दे की पथरी निकल आती है।

इलायची का मिश्रण है रामबांड 

इसको बनाने के लिए अपको एक चम्मच इलायची, खरबूजे के बीज की बीज और दो चम्मच मिश्री एक कप पानी में डालकर उबालें और ठंडा होने के बाद सुबह-शाम पिएं। यह पथरी के इलाज में रामबांड की तरह असर करता है।

सेब का सिरका

सेब के सिरके में हाइड्रॉक्सिल आयन के गुण होते है। जो किडनी स्टोन को गलाने में मदद करता है। 1 कप गुनगुने पानी में 2 चम्मच विनेगर व 1 चम्मच शहद मिलाकर दिन में बार-बार पिएं। इसे आपकी पथरी जल्दी गल जाएगी और मूत्र के माध्यम से आपके शरीर से बाहर निकल जाएगी।