Weather News: देश के कई हिस्सों में गर्मी से मिली राहत, 27 राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच लोगों का बुरा हाल देखने को मिला। यहा तक कि बीते 4 दिनों में 3 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है।
Weather News: देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच लोगों का बुरा हाल देखने को मिला। यहा तक कि बीते 4 दिनों में 3 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं अब गर्मी से कुछ राहत मिलने की खबर है। बीते 31 मई को केरल (Kerala) में मानसून (monsoon) ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी बादलों का आना जाना शुरू हो चुका है।
27 राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 2 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत 27 राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं या धूल भरी आंधी भी चलेगी। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।
दिल्ली में हुई हल्की बूंदाबांदी
शनिवार को दिल्ली (Delhi) में हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। आज 2 जून को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला। हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार देर रात से तेज पूर्वी हवा चल रही है। जिससे लखनऊ में आज दोपहर अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा।
आज नौतपा का असर खत्म
उत्तर प्रदेश में आज नौतपा (Nautapa) का असर खत्म हो गया है। 9 दिन में आज पहली बार मौसम विभाग (Weather Department) ने हीटवेव (heatwave) को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बल्कि आज 30 जिलों में आंधी-बारिश (Storm and Rain) की संभावना जताई है। नम हवाओं के चलते उमस ज्यादा होगी, जो परेशान कर सकती है।