IND vs ENG : शुभमन गिल का शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 का लक्ष्य
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए शानदार शतक बनाया जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाये और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा।
IND vs ENG : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए शानदार शतक बनाया जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाये और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा।
गिल को शुरुआत में ही किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक जमाकर इसे सार्थक कर दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन की उपयोगी पारियां खेलकर भारत को 255 तक पहुंचाया। गिल ने 147 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
अश्विन आखिरी बल्लेबाजी के रूप में रेहान अहमद की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 29, यशस्वी जायसवाल ने 17 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टली ने चार, रेयान अहमद ने तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।