Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने रायबरेली में सैलून चालक को भेजा तोहफा, मिथुन ने कांग्रेस नेता को दिया धन्यवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून चलाने वाले मिथुन नाई को तोहफा भेजा है। उन्होंने सैलून संचालक मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजा है। सैलून से जुड़ा सामान पाकर मिथुन बेहद खुश हुए और कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा।

Rahul Gandhi News:  राहुल गांधी ने रायबरेली में सैलून चालक को भेजा तोहफा, मिथुन ने कांग्रेस नेता को दिया धन्यवाद

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi0 ने रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून चलाने वाले मिथुन नाई को तोहफा भेजा है। उन्होंने सैलून संचालक मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजा है। सैलून से जुड़ा सामान पाकर मिथुन बेहद खुश हुए और कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा। मिथुन का कहना है कि- जब से राहुल गांधी उनके सैलून में गए हैं तब से उनका कारोबार 3 गुना बढ़ गया है। पहले वह शाम होते ही दुकान बंद कर देते थे, लेकिन अब देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रहती है।  

'चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने सैलून कर्मी को दाढ़ी सेट करने के बदले में बतौर 500 रुपये दिए। पास में खड़े सपा कार्यकर्ताओं को राहुल ने टॉफी दी। इसी बीच किसी ने राहुल के समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें एक युवा प्रधानमंत्री कहकर संबोधित कर दिया। जिसके बाद राहुल गांधी ने 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा, 'चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है। हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं।'

मिथुन ने कहा-रिटर्न गिफ्ट की नहीं थी उम्मीद

लांलगंज में सैलून की दुकान चलाने वाले मिथुन का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भेजे गए सामान को पाकर वो बेहद खुश हैं। मिथुन ने कहा,' राहुल गांधी का उनकी दुकान में आने के बाद से धंधा काफी बढ़ गया है। और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनको रिटर्न गिफ्ट भी मिलेगा। 

राहुल गांधी की ने मिथुन के सैलून को पॉपुलर बना दिया  

ग्राहक सुमित कुमार का कहना है की-"राहुल गांधी के आने के बाद मिथुन का धंधा काफी अच्छा चल रहा है। शाम 7 बजे के बाद भी ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं। और उन्हें गर्व है कि सांसद राहुल गांधी पर। आगे सुमित कहते हैं की राहुल गांधी ने हमेशा छोटे और बड़े लोगों की मदद की है।" राहुल गांधी की इस पहल ने मिथुन के सैलून की पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया है और ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।