T-20 World Cup: बीच में आ गए आंद्रे रसल वर्ना ये टीम विश्वकप के पहले ही दिन करने वाली थी बड़ा उलटफेर

टी 20 विश्वकप का रोमांच टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपने चरम पर पहुंच गया। पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर होते होते रह गया। गुयाना में खेले गए वेस्टइंडीज और पपुआ न्यू गिनी के बीच मैच में अंत तक सस्पेंस बना रहा। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की हालत नई नवेली टीम ने खराब कर दी।

T-20 World Cup: बीच में आ गए आंद्रे रसल वर्ना ये टीम विश्वकप के पहले ही दिन करने वाली थी बड़ा उलटफेर

T-20 World Cup: टी 20 विश्वकप का रोमांच टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपने चरम पर पहुंच गया। पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर होते होते रह गया। गुयाना में खेले गए वेस्टइंडीज और पपुआ न्यू गिनी के बीच मैच में अंत तक सस्पेंस बना रहा। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की हालत नई नवेली टीम ने खराब कर दी। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पीएनजी के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 5 रन और दूसरा विकेट 7 रन के कुल योग पर गिरा। टीम किसी तरह 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर  136 रन तक पहुंची। पीएनजी के सामने जो टीम थी यानी वेस्टइंडीज उसके लिए ये स्कोर मामूली लग रहा था। लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट में जैसे ही चीजे आसान लगनी शुरू होती है मामला वही फंस जाता है।

रोस्टन चेस ने वेस्टइंडीज को हार से बचाया

गुयाना की धीमी पिच पर ये लक्ष्य आसान नहीं था। इस लक्ष्य को हासिल करने में मेजबान वेस्टइंडीज की हवाइयां उड़ गई। मेजबान टीम जैसे तैसे 19 ओवर्स में 5 विकेट गवां कर इस लक्ष्य तक पहुंच सकी। एक समय ऐसा भी रहा जब वेस्टइंडीज लक्ष्य का पीछा करते हुए राह में भटकने वाली थी। मेजबान टीम 100 रन के बितर अपने पांच विकेट खो कर संघर्ष कर रही थी, ऐसे में भला हो आंद्रे रसल का। जो छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और कुछ बड़े शॉट लगा कर टीम की मैच में वापसी करवाई। रसेल ने 9 गेंद 15 रनों की छोटी लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली। रसल के अलावा रोस्टन चेस (Roston Chase) ने नाबाद 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान चेस ने 27 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने भी वेस्टइंडीज के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। किंग ने जहां 29 गेंद में 34 रन बनाए वहीं निकोलस पूरन ने 27 की पारी खेली। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रोस्टन चेस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

स्पिन आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करती दिखी वेस्टइंडीज 

टी 20 में वेस्टइंडीज की टीम अपने धाकड़ खेल की वजह से जानी जाती है। टीम के कई प्लेयर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनिया में अलग पहचान रखते हैं। लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पीएनजी के स्पिन गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखे। पपुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला सबसे असरदार रहे। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।जबकि एली नाओ, चैड सोपर और जॉन कारिको के खाते में एक-एक विकेट आया।  सिर्फ 136 रन का बचाव करने उतरी पीएनजी की टीम ने जिस तरह से गेंदबाजी में वेस्टइंडीज जैसी टीम को टक्कर दी वह काबिले तारीफ था। वही अगर पीएनजी की तरफ से 10 से 15 रन और ज्यादा बोर्ड पर टंगे होते तो शायद इस विश्वकप का पहला उलटफेर भी हो सकता था।