Lucknow Suicide News: लखनऊ में IIT की महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने किया सुसाइड, नोट में लिखी वजह
मैं साइको हूं...इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है। ये वो शब्द है जो लखनऊ में IIIT की एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट में लिखा है। घटना की सूचना मिलने पर आस-पास रहने वाले लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
Lucknow Suicide News: मैं साइको हूं...इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है। ये वो शब्द है जो लखनऊ में IIIT की एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट में लिखा है। घटना की सूचना मिलने पर आस-पास रहने वाले लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें उन्होंने सुसाइड की वजह बताई है। बता दें कि यह घटना इंदिरा नगर ए-ब्लॉक की है, जहां एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा अपने पिता विनोद शर्मा के साथ रहती थीं। आयुषी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने गाजीपुर थाने में सुसाइड की सूचना दी। अर्चना ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7 बजे वो विनोद शर्मा के घर पहुंची। लेकिन वहां कोई दिखाई नहीं दिया। तो वो अंदर कमरे में गईं जहां आयुषी शर्मा पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकी दिखाई थी।
आयुषी शर्मा ने खुद को बताया जिम्मेदार
सुसाइड नोट की पहली लाइन में आयुषी ने लिखा है कि खुदकुशी करने के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं। आगे उन्होंने कहा कि वो किसी से नाराज नहीं हैं और न किसी पर कोई आरोप डाला है। उनकी मानसिक स्थिति 2019 से सही नहीं है। और बीते कुछ साल से वो किसी से बात भी नहीं करती थी। वो न सो पाती थी, हमेशा डरी और दर्द में रहती थी। वो एक झूठी जिंदगी जी रही थी। उनका कहना था कि वो साइको हैं इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया। सुसाइड नोट में आयुषी ने लिखा था की उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भी खुदकुशी करने का प्रयास किया था लेकिन तब वह डर गई थीं। आयुषी ने नोट में लिखा... 'तब हिम्मत नहीं जुटा सकी थीं। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा।'
तनाव में थी आयुषी शर्मा
जानकारी के मुताबिक आयुषी के पिता पैरालाइज्ड हैं। वह उठ-बैठ नहीं पाते हैं। आयुषी की बड़ी बहन बेंगलुरु में रहती हैं और जीजा यूएस में रहते हैं। बड़ी बहन ने बताया कि आयुषी अहिमामऊ स्थित IIIT में एसोसिएट प्रोफेसर थीं। लखनऊ में पिता के साथ रहती थी और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवारजनों की मानें तो आयुषी अकेलेपन की वजह से काफी समय से तनाव में थीं। वो किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी और अकेले ही रहती थी।