Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से दूगा इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस मौके पर आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहे।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से दूगा इस्तीफा

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस मौके पर आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), संजय सिंह (Sanjay Singh) और आतिशी (Atishi) भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आज मैं जनता की अदालत में हूं। मैं आपसे पूछता हूं कि मुझे ईमानदार मानते हो या गुनहगार मानते हो। दोस्तों, मैं 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। तब तक उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला ना सुना दे। जनता ना कह दे कि केजरीवाल ईमानदार है, जब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में चुनाव हैं, जनता से मेरी अपील है कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, वरना मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का प्रमाण होगा। अगर आपने वोट दिया तो सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, वरना नहीं।

आज मैं अग्नि परीक्षा दूंगा- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि आपको लग रहा होगा कि अभी रिहा होकर आया है और ऐसा क्यों बोल रहा है। इन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है, भ्रष्टाचारी है, भारत माता के साथ धोखा किया है। मैं देश के लिए कुछ करने आया था, जब 14 साल के बाद भगवान राम वनवास से लौटे तो सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। आज मैं अग्नि परीक्षा दूंगा। 

कानून पर कानून डालकर मेरी पावर छीन ली गई- केजरीवाल

केजरीवाल ने केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून पर कानून डालकर मेरी पावर छीन ली गई। ये हालात कोई मायने नहीं रखते। मैंने अपनी जिंदगी में ईमानदारी कमाई है। फरवरी में चुनाव हैं। मेरी मांग है कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं। आपका फैसला आने तक मैं दिल्ली की जिम्मेदारी नहीं संभालूंगा।

दिल्ली शराब घोटाला केस में जेल गए थे केजरीवाल 

बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमानत दी थी। उन्हें सीबीआई (CBI) ने तिहाड़ जेल से ही 26 जून को गिरफ्तार किया था। इसके पहले केजरीवाल को ईडी (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेजा गया। 10 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में प्रचार के लिए वह  21 दिन के लिए रिहा किये गए थे। इसके बाद 2 जून को केजरीवाल ने जेल में सरेंडर कर दिया था। तब से वह जेल में थे। इस दौरान सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) से जुड़े मामलों में लगातार कोर्ट में सुनवाई होती रही। आखिरकार 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी।