Vastu tips for home: घर में फैल रही नकारात्मकता तो तुरंत हटा दें वरना हो सकता है भारी नुकसान
Vastu tips for home:वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों में वास्तु दोष होता है जो घर की आर्थिक स्थिति खराब कर देता हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वो वस्तुएं हैं जिन्हें घर में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।
Vastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का विशेष महत्व होता है। वास्तु के अनुसार घर में रखी हर एक चीज में एक ऊर्जा होती है, जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है। माना जाता है कि सकारात्मक ऊर्जा घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि लाती है, वहीं नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की मुश्किलें ला देती है। कई बार घर में कुछ ऐसी चीजें पड़ी होती है जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता, लेकिन वो वस्तुएं हमारे जीवन शैली पर बुरा प्रभाव डाल रही होती है। अगर आपके घर में भी इनमें से कोई वस्तु पड़ी तो उसे जल्द से जल्द घर से हटा दें ।
कांच या शीशा, अगर आपके घर में कांच या टूटा हुआ शीशा है तो उसे तुरंत ही घर से बाहर फेंक दे। माना जाता है कि टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मकता लाता है।
माना जाता है कि घर के मंदिर में देवी-देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरें या फिर खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक हानि हो सकती है।
अगर आपके घर में बंद घड़ी, खराब चार्जर, केबल, बल्ब जैसी बिजली के फालतू उपकरण पड़े हैं तो इन्हें भी तुरंत हटा दें, घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान के रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
अगर आपके घर में खराब ताला पड़ा है तो उन्हें भी तुरंत हटा दें। माना जाता है कि घर में खराब ताले रखने से व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में महाभारत युद्ध का चित्र, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, और कांटेदार पौधों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, इन सब से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
अगर आपके घर में कबूतरों का घोंसला है तो उसे तुरंत हटा दें। ये आपकी आर्थिक तरक्की में रुकावट बन सकता है। यदि आपके घर में फटे पुराने कपड़े हैं तो उन्हे फौरन हटा दें। कहा जाता है कि घर में फटे कपड़े या फिर पुराने जूते-चप्पल रखने से शुक्र ग्रह अशुफ फल देता है। इन्हें घर में रखने से व्यक्ति को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।