Varanasi Lok Sabha Election 2024 : कल होगा पीएम का मेगा रोड शो 12 CM-20 मंत्री शामिल होंगे, 14 को दाखिल करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Election 2024) के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके सात 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 20 केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद और विधायक शामिल होंगे।

Varanasi Lok Sabha Election 2024 : कल होगा पीएम का मेगा रोड शो 12 CM-20 मंत्री शामिल होंगे,  14 को  दाखिल करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Election 2024) के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके सात 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के साथ 20 केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद और विधायक शामिल होंगे।

रोड शो के दौरान मिनी भारत की दिखेगी झलक

नामंकन से एक दिन पहले 13 मई सोमवार को पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे। भाजपा रोड शो में मिनी भारत की झलक दिखाएगी। गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग अपनी संस्कृति के साथ स्वागत करेंगे। इससे पीएम देश-दुनिया को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देंगे। रोड शो के दौरान पीएम का मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल-तेलुगू और पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में स्वागत करेंगे।

BHU गेट से शुरू होगा रोड शो की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी ये रोड सो लगभग 6 किलोमीटर लंबा होगा। प्रधानमंत्री मोदी DLW गेस्ट हाउस से BHU गेट पर पहुंचेंगे। रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम लंका चौराहे से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।

काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम

पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर से चौक और मैदागिन पहुंचेंगे, जहां काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वापसी में मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।पीएम के रोड शो के दौरान वाराणसी के प्रमुख मार्ग वाराणसी कैंट, शहर दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा के क्षेत्र पड़ेंगे। रोड शो में 500 से ज्यादा बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की गई है। ये कार्यकर्ता जुलूस के आगे-आगे चलेंगे।

12 जगह स्वागत द्वार बनाए गए

लंका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक प्रधानमंत्री के रोड शो पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी। भाजपा की ओर से कई क्विंटल फूल रास्ते में पड़ने वाले घरों तक पहुंचाए जाएंगे। फूलों से 12 जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। इन सभी घरों और जगहों को चिह्नित कर लिया गया है। रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं। इन 11 बीट में 10 -10 पॉइंट यानी लगभग 110 स्थान तय किए गए हैं, जहां सभी समाज के लोग जुटेंगे।

ये भी पढ़ें..

Varanasi Lok Sabha Election 2024 : 13 मई को मेगा रोड शो के बाद 14 को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी

Varanasi Lok Sabha seat : साइकिल से पंहुचे अजय राय, वाराणसी लोकसभा सीट से भरा पर्चा