LU Faculty Recruitment 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने निकाली फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ यूनिर्वसिटी ने फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। फैकल्टी के कुल 128 पदों के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जो आने वाले 7 दिसंबर 2023 को खत्म हो जाएगी।
LU Faculty Recruitment 2023: अगर आप प्रोफेसर के पद पर नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो लखनऊ विश्वविद्यालय आपको ये मौका दे रहा है। लखनऊ यूनिर्वसिटी ने फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। फैकल्टी के कुल 128 पदों के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जो आने वाले 7 दिसंबर 2023 को खत्म हो जाएगी।
अब तक जिन कैंडिडेट्स ने फैकल्टी के पदों के लिए एप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं किया है, वो तुरंत आवेदन कर दें। लखनऊ यूनिर्वसिटी में फैकल्टी के पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन करें।
फैकल्टी के 128 पदों पर वैकेंसी
जारी की गई सूचना के आधार पर, लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल 128 पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी, जिसमें से 84 असिस्टेंट प्रोफेसर और 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, प्रोफेसर के 13 और डायरेक्टर के 2 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती अलग-अलग विषयों में की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 17 नवंबर, 2023 से हुई थी, जो कि अब आगामाी 07 दिसंबर, 2023 को खत्म हो रही है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले UR/OBC/EWUS श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं। इसके बाद, 'संकाय पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र जमा करें। अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।