UP Police Transfer : उत्तर प्रदेश पुलिस में हुई फेर बदल, 10 एएसपी के हुए तबादले,जानें किसकी कहां हुई तैनाती
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। IAS (UP IAS Transfer list 2024) और IPS (UP IPS Transfer list) अफसरों के बाद अब 10 PPS अफसरों का ट्रांसरफर (UP PPS Transfer list 2024) किया गया है। बुधवार को शासन ने 10 एएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है।
UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। IAS (UP IAS Transfer list 2024) और IPS (UP IPS Transfer list) अफसरों के बाद अब 10 PPS अफसरों का ट्रांसरफर (UP PPS Transfer list 2024) किया गया है। बुधवार सुबह 10 बजे शासन ने 10 एएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। सूची के अनुसार मेरठ में एसपी क्राइम पद (SP Crime Meerut) पर तैनात अनित को प्रयागराज में 4वीं वाहिनी PAC का उपसेनानायक बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर एसएसएफ के उपसेनानायक रहे अवनीश कुमार को मेरठ एसपी क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
असीम चौधरी को ASP कुंभ मेला की जिम्मेदारी मिली
एसएफएफ लखनऊ में तैनात प्रदीप कुमार वर्मा को एडिशनल एसपी जालौन (Additional SP Jalaun) बनाया गया है। प्रवीण सिंह चौहान और असीम चौधरी को एडिशनल एसपी कुंभ मेला (Additional SP Kumbh Mela) बनाया गया है।वीरेंद्र कुमार एडीसीपी गाजियाबाद (ADCP Ghaziabad) से एसएसएफ भेजे गए। पीयूष कुमार सिंह पीटीएस सुल्तानपुर से एडीसीपी गाजियाबाद बनाए गए।
ट्रांसफर की सूची
अवनीश कुमार को मेरठ एसपी क्राइम बनाया गया
देवेश कुमार शर्मा एडिशनल एसपी ट्रैफिक मथुरा (Additional SP Traffic Mathura) से यूपीपीसीएल मुख्यालय भेजे गए। मनोज कुमार यादव पुलिस अकादमी मुरादाबाद (Police Academy Moradabad) से एडिशनल एसपी मथुरा बनाए गए। इसके अलावा कृष्णकांत सरोज एडीसीपी वाराणसी से एडिशनल एसपी ग्रामीण बदायूं बनाए गए है।
ये भी पढ़ें..