Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के लालगंज, 3 अलग-अलग स्थानों बाघराय, पट्टी कोतवाली क्षेत्र में बिजली गिरने की घटनाएं हुई। जिसमें में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 12 बकरियां भी बिजल की चपेट में आकर मर गईं।

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव


Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के लालगंज, 3 अलग-अलग स्थानों बाघराय, पट्टी कोतवाली (Patti Police Station Pratapgarh) क्षेत्र में बिजली गिरने की घटनाएं हुई। जिसमें में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 12 बकरियां भी बिजल की चपेट में आकर मर गईं। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना पर पुलिस (Pratapgarh Police )मौके पर पहुंची गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

3 अलग-अलग इलाकों में गिरी आकाशीय बिजली

प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली (Lalganj police station Pratapgarh) क्षेत्र के भटपुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें स्थानीय निवासी रामराज वर्मा की मौत हो गई। वे धान की नर्सरी की रखवाली कर रहे थे। दूसरी घटना, जिले बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा गांव की है। जहां भगवती देवी धान की रोपाई कर रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में हुई। यहां रहने वाली सेजल कपड़े सूखने के लिए तार पर डाल रही थी। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 12 बकरियों की भी मौत हो गई।

प्रशासन की तरफ से दी जाएगी मदद

घटना की जानकारी मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, जांच के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

यूपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों बीते कई दिनों से भारी बारिश (weather alert in up) हो रही है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने की खबरे सामने आ रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है। यहां शारदा, देहवा, ट्रांस और राप्ती नदी उफान पर हैं। जिसके चलते बलरामपुर, पीलीभीत और लखीमपुर के करीब 500 गांवों में बाढ़ आ गई है। जिससे करीब 20 लाख की आबादी प्रभावित है। इन तीनों जिलों में हालात इतने खराब हैं कि एनडीआरएप, एसडीआरएफ, पीएसी और सेना को रेस्क्यू में लगाया है। वहीं शहरी इलाकों में भी पानी भरा हुआ है।