Prayagraj News: प्रयागराज में मोबाइल हैक कर 2 लाख का ट्रांसफर, छात्र ने बताया- नहीं मिला कोई OTP
प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है। यहां बीए के छात्र का मोबाइल हैक कर अकाउंट से दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। छात्र का कहना है कि उसके मोबाइल पर कोई ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ था। छात्र ने बताया कि उसने किसी नए एप को डाउनलोड भी नहीं किया।
Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में ऑनलाइन ठगी (online fraud) का एक नया मामला सामने आया है। यहां बीए के छात्र का मोबाइल हैक (mobile hack) कर अकाउंट से दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। छात्र का कहना है कि उसके मोबाइल पर कोई ओटीपी (OTP) प्राप्त नहीं हुआ था। छात्र ने बताया कि उसने किसी नए एप को डाउनलोड भी नहीं किया। छात्र का कहना है कि मोबाइल चार्ज में लगा था, तभी उसमें अपने आप उसमें मैसेज अपडेट हो रहे थे, मोबाइल हैक कर लिया गया था। इसके बाद खाते से 2 लाख रुपए ट्रांसफर करने का मैसेज आ गया। वहीं, छात्र ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छात्र का इंडसइंड बैंक में है खाता
दरअसल, प्रयागराज के राजरूपपुर क्षेत्र में रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता गुटखा कारोबारी हैं। उनका बेटा हिमांशु कुमार गुप्ता बीए का छात्र है। हिमांशु का कहना है कि उसका खाता इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में है और मोबाइल पर बैंक की सारी डिटेल सेफ थी। इस बीच शनिवार 20 जुलाई को उसके मोबाइल पर कुछ मैसेज प्राप्त हुए थे। इसके बाद उसने मोबाइल चार्ज पर लगा दिया। इसके कुछ देर बाद ही बैंक से मैसेज आया कि अकाउंट से दो लाख रुपए ट्रांसफर किये गए है।
हैक किया गया था मोबाइल
पीड़ित छात्र हिमांशु का कहना है कि मोबाइल हैक (Mobile Hack) हुआ था। कुछ देर तक वह अपने आप ही रन कर रहा था। बैंक से मैसेज मिलने के तुरंत बाद वह बैंक पहुंचा तो पता चला किसी सुनील नाम के शख्स के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं। छात्र की शिकायत मिलने के बाद धूमनगंज पुलिस (Dhumanganj Police) का कहना है कि ऑनलाइन ठगी (online fraud) हुई है। मोबाइल हैक के बारे में जानकारी की जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।