Road Accident: बलिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे, बिहार में हुआ हादसा

बलिया के एक घर के तीन सदस्यों की बिहार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सभी लोग गंगा पार बिहार राज्य में देवी-दर्शन करने जा रहे थे। यह हादसा बिहार में हुआ।

Road Accident: बलिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे, बिहार में हुआ हादसा

Road Accident: बलिया (Baliya) के एक घर के तीन सदस्यों की बिहार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सभी लोग गंगा पार बिहार राज्य में देवी-दर्शन करने जा रहे थे। यह हादसा बिहार (Bihar) में हुआ। श्रद्धालुओं से भरी जीप नियाजीपुर मोहन का डेरा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक ही घर के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हैं। वहीं मृतकों का शव घर पहुंचने पर बलिया में कोहराम मच गया। गांव समेत आसपास के लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

रामनवमी पर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के दिन बलिया निवासी मोतीलाल वर्मा का परिवार बिहार के डुमरांव स्थित देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। वे जीप पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे। इस दौरान गंगा पार नियाजीपुर मोहन का डेरा इलाके में ओवरलोड जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। 

हादसे से पहले जीप का चालक कूदकर फरार 

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग बिहार के डुमरियां स्थित मंदिर जाने वाली सवारी जीप में सवार होकर जा रहे थे। ये हादसा मंदिर से केवल 10 किलोमीटर पहले ही हुई। हादसे के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जीप को उठाया। फिर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जीप का चालक हादसे से पहले ही कूदकर फरार हो गया था।