UP Assembly Session Update: सत्र से पहले विधानसभा में बसपा और कांग्रेस का छिना कार्यालय, मिलेगा छोटा केबिन
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन आगामी सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस और बसपा को बड़ा झटका लगा है।
UP Assembly Session Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन आगामी सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस और बसपा को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा नियमावली के तहत कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party Office) के कार्यालय को हटा दिया गया है। इन दोनों को अब छोटे-छोटे केबिन दिए जाएगें।
विधानसभा में दोनों दलों के नेताओं को छोटे केबिन दिए जाने पर कांग्रेस और बहुजन सामज पार्टी ने नाराजगी जताई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि दोनों दलों के लिए नए ऑफिस बनाए जाएंगे। बहुजन सामाज पार्टी के के विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह (Bahujan Samaj Party MLA) ने कहा कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर के पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग करेंगे।
ये भी पढ़ें- UP Assembly Session: 66 साल बाद नई नियमावली से चलेगा सदन, सत्र के दौरान मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे विधायक
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष (Satish Mahana) ने पहले कार्यालय देने का आश्वासन दिया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के दो सदस्य है जबकि बसपा का सिर्फ एक ही सदस्य है। वहीं कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना व वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के सदस्य हैं।
इस नियमावली के तहत कार्रवाई की गई
बहुजान समाज पार्टी और कांग्रेस के कार्यालय छीनने की वजह विधानसभा सदस्य नियमावली 1987 की धारा 157 (2) है। जिसके तहत ऐसे दल जिनकी सदस्य संख्या 25 या उससे अधिक है, उन्हें सचिवालय द्वारा कक्ष,चपरासी,टेलीफोन आदि उन शर्तों के साथ दिए जा सकते हैं जैसी विधान सभा अध्यक्ष निर्धारित करें। नियमावली के मुताबिक, 25 से कम सदस्यों वाले दल को कक्ष,आदि सुविधा का अधिकार है ही नहीं। बाकी अध्यक्ष विधानसभा के पास अधिकार हैं जैसा वो निर्धारित कर दें।