Anupriya Patel: अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मनाया जन स्वाभिमान दिवस, योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार (2 जुलाई) को जन स्वाभिमान दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमने उठाया, पर यह हल नहीं हुआ। अन्य मुद्दे हल हुए। सड़क से सदन तक, विधानसभा से संसद तक आवाज उठाई गई।

Anupriya Patel: अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मनाया जन स्वाभिमान दिवस, योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

Anupriya Patel: अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Apna Dal (S) President Anupriya Patel )ने मंगलवार (2 जुलाई) को जन स्वाभिमान दिवस (jan svaabhimaan divas) मनाया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमने उठाया, पर यह हल नहीं हुआ। अन्य मुद्दे हल हुए। सड़क से सदन तक, विधानसभा से संसद तक आवाज उठाई गई।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी सरकार पर बरसी अनुप्रिया

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में अनुप्रिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा- लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता है। यह बात कह दी, तो कुछ लोगों को बुरा लग गया। राजा ही जनसेवक होता है। शब्दों में नहीं उलझना चाहिए।

सपा का बिना नाम लिए बीना कसा तंज

वहीं अनुप्रिया ने सरकार के अलावा विपक्ष का भी घेराव किया। उन्होंने सपा (SP) का नाम लिए बिना कहा- सामाजिक न्याय जुबानी नहीं करते। 4 बार प्रदेश की सत्ता संभालते हैं, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराते। रक्षा मंत्री बनते हैं, लेकिन आर्मी स्कूल में ओबीसी आरक्षण की बात नहीं करते। इनके चक्कर में ना पड़िए। ये गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं।

कार्यकर्ताओं की वजह से अनुप्रिया पटेल यहां पर खड़ी है

अनुप्रिया ने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा- सोनेलाल पटेल ने बौद्ध धर्म को अंगीकार किया। वह गौतम बुद्ध की शरण में गए। हम इस बात पर चिंतन करें कि अभी संगठन के लिए क्या करना है? मैं चुनाव क्षेत्र में डटी हुई थी। मेरे पास ऐसे भाई-बहन हैं, जो यूपी के कोने-कोने से चुनाव में आए। कार्यकर्ता महीनों तक गांव में टिके रहे। इसलिए अनुप्रिया पटेल यहां पर खड़ी है। मिर्जापुर में दूसरी बार चुनाव कोई नहीं जीता, तीसरी बार भी बड़े भ्रम, झूठ और अफवाह को कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक हूं। कुछ कमी रह गई, इसलिए हम अपनी दूसरी सीट नहीं जीत पाए। इसके लिए संविधान बदलने का झूठ फैलाया गया।