Rahul gandhi: बिधूड़ी के विवादी बयान पर हंगामें की बीच दानिश अली से मिलने पंहुचे राहुल गांधी

Rahul gandhi: दानिश से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है। वहीं दानिश ने कहा राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए हैं।

Rahul gandhi: बिधूड़ी के विवादी बयान पर हंगामें की बीच दानिश अली से मिलने पंहुचे राहुल गांधी

Rahul gandhi: बीएसपी सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) पर संसद की कार्रवाई के दौरान रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई है। बिधूड़ी के बयान की आलोचना हर तरफ हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दानिश अली से मिलने उनके घर पंहुचे। उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (MP Imran Pratapgarhi) भी थे।

दानिश अली ने राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर विश्वास हो गया  कि वो अकेले हैं। दानिश से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से कहा कि 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है।' वहीं दानिश ने कहा राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बतों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से तसल्ली मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा (Lok Sabha) में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali) के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था।  विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? 

बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि यह बयान मुझ पर नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर हमला है। यह बहुत खेदजनक है कि नफरत की दुकानें सड़कों पर खुल रही हैं और अब अमृतकाल के दौरान नई संसद में भी खोली जा रही हैं। लोकसभा हमारा संरक्षक है। दानिश अली ने कहा कि उन्होंने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा है.  अली ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लोकसभा स्पीकर इस घटना पर कार्रवाई करेंगे. इस मामले में सबकुछ ऑन रिकॉर्ड है।