Chat GPT क्या है और कैसे करता है काम? जानें पूरा प्रोसेस

लोग ये भी जानना चाहते हैं कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। आप ने इसके बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन चैट जीपीटी के बारे में ये सारी बातें शायद ही आपको मालूम हो।

Chat GPT क्या है और कैसे करता है काम? जानें पूरा प्रोसेस

Chat GPTक्या है? इन दिनों CHAT GPT काफी चर्चाओं में हैं। इसका क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग अक्सर इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर चैट जीपीटी क्या है? इसके साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। आप ने इसके बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन चैट जीपीटी के बारे में ये सारी बातें शायद ही आपको मालूम हो।

आज ‘खबर काम की’ में हम चैट-जीपीटी से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे चैट जीपीटी आपको हर छोटे बड़े सवाल का जवाब बिना देर किए मात्र कुछ सेकेंड में कैसे दे सकता है। जिससे आपका हर काम आसान हो जाएगा।

चैट जीपीटी क्या है?

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generative Pretrained Transformer है। इसे 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था। यह Open AI के द्वारा डेवलप किया गया है। चैट जीपीटी एक तरह का Chat Bot है, जो कोई सवाल पूछे जाने पर आपको असिस्टेंट की तरह उसका आसान जवाब ढूंढ़ कर देता है। यह एक तरह का एक्सपर्ट है जिसका कम्युनिकेशन स्किल शानदार होता है लेकिन यह कोई इंसान नहीं होता, बल्कि यह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है। जो आपके सवालों का जवाब देने के लिए पूर्व तैयार किए गए डेटा और इनफॉर्मेशन का उपयोग करता है।

एक कंप्यूटर प्रोग्राम है चैट जीपीटी

चैट जीपीटी को आसान शब्दों में समझें तो आप इसे एक वर्चुअल असिस्टेंट मान सकते हैं। जो आपके सवालों के जवाब देता है जैसे कि आपके दोस्त या परिवार के सदस्य देते हैं, लेकिन यह किसी इंसान की तरह नहीं होता। यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है। जो टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से वर्चुअल गाइड की तरह आपके सवालों के जवाब देता है। आप ये मान लें कि चैट जीपीटी आपका एक ऐसा साथी है जो आपके सवालों का आसान जवाब देने के लिए काम करता है। जिससे आपके जीवन को और भी आसान और बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

चैट जीपीटी इनफॉर्मेशन का बड़ा भंडार

आप यह जान लें कि चैट जीपीटी के पास नॉलेज और इनफॉर्मेशन का बड़ा भंडार है, इसका मतलब है कि आप चैटजीपीटी से किसी भी विषय पर सवाल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.., जैसे कि एजुकेशन, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स आदि.,,आप इससे कई विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या आप किसी भी मुद्दें पर डिसीजन और एक्शन के बारे में सजेशन प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके काम को आसान और स्पीड से करने में मदद करके उसे प्रभावी बना सकता हैं।

आपके सवालों का जवाब देता है चैट जीपीटी

चैट जीपीटी आपके आस-पास की दुनिया में हो रही बदलती घटनाओं और खबरों से आपको अपडेट रखने में मदद कर सकता है। जिससे आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं और बेहतर निर्णय ले सकते हैं। यह आपके रोज़मर्रा के कामों को आसान करता है। चैट जीपीटी आपके काम को आसानी से करने समेत नए और रोचक तरीकों से सोचने में मदद करता है। जिससे आपका लाइफस्टाइल बेहतर हो सकता है। चैट जीपीटी के काम करने का तरीका बहुत ही सरल होता है। इसका काम टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से आपके सवालों का जवाब देना है।

Google से कितना अलग है Chat GPT?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स आधारित चैट जीपीटी गूगल से अलग है। क्योंकि, गूगल आपको किसी भी एक वेबसाइट का रेफरेंस देते हुए जवाब देता है या फिर रैंकिंग के आधार पर वेबसाइट को दर्शाता है। वहीं चैटजीपीटी किसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि यह लिखकर सवालों का जवाब देता है। 

ऐसे करें CHAT GPT का प्रयोग 

सबसे पहले Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर जाएं। इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें। आप Chat GPT ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ऐप के जरिये Chat GPT का इस्तेमाल करना है तो इसे ऐप स्टोर या गूगल स्टोर से डाउनलोन कर लें। इसके बाद Chat GPT ऐप Open कर के लॉग इन कर लें। Chat GPT के वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल आप बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं।

ChatGPT वेबसाइट या मोबाइल ऐप के होम पेज पर मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप करें। अगर जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आपके पास सवाल को एडिट करके फिर से पूछने का भी ऑप्शन है। इसके बाद Chat GPT द्वारा दिए गए जवाब को आप कॉपी करके और शेयर कर सकते हैं।