Bihar Chhapra Election Fight News: छपरा में चुनावी हिंसा में हुई एक की मौत,48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

बीते सोमवार को लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव के बाद सारण लोकसभा सीट परअगले दिन मंगलवार की सुबह बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को फौरन पटना रेफर कर दिया गया।

Bihar Chhapra Election Fight News: छपरा में चुनावी हिंसा में हुई एक की मौत,48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

Bihar Chhapra Election Fight News: बीते सोमवार को लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव (Fifth phase of Lok Sabha elections)  के बाद सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha seat) पर अगले दिन मंगलवार की सुबह बीजेपी(BJP) और आरजेडी (RJD)कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को फौरन पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जिसके चलते बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। 

चुनावी रंजिश में हुई गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बीते सोमवार हिंसक झड़प की शुरुआत हुई थी। जिसमें आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार किया गया। बता दें कि रोहिणी आचार्य के एक बूथ पर जाने के कारण कल भी जमकर बवाल हुआ था। वहीं मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है और घायलों की पहचान गुड्डू राय, मनोज राय के रूप में हुई है। ये सभी लोग आरजेडी के समर्थक बताए जा रहे हैं।

दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कल वोटिंग के दौरान बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में झड़प हुई थी। आज उसी की प्रतिक्रिया में फायरिंग हुई है। वहीं घटना के बाद छपरा में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बंद की जायेगी। सारण डीएम ने बताया कि मंगलवार सुबह मुफस्सिल थाना के तेलपा भिखारी चौक के पास यह घटना हुई है। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि कल बूथ संख्या 118 पर रोहिणी आचार्य के आने पर चुनाव के दौरान तनाव बढ़ा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई थी।