Raktaanchal Web Series: इस वेबसीरीज में है डॉन मुख्तार अंसारी की खौफनाक कहानी
उत्तर प्रदेश का डॉन, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी हमेशा के लिए खामोश हो गया। लेकिन वो जब तक रहा उसके जुर्म की गूंज सालों साल सुनाई देती रहीं, उस पर 65 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसकी जिंदगी इतनी रोमांचक थी की फिल्म मेकर्स ने जरायम की दुनिया के बादशाह पर वेबसीरीज ही बना डाली...रक्तांचल।
Raktaanchal Web Series: उत्तर प्रदेश का डॉन, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी हमेशा के लिए खामोश हो गया। लेकिन वो जब तक रहा उसके जुर्म की गूंज सालों साल सुनाई देती रहीं, उस पर 65 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसकी जिंदगी इतनी रोमांचक थी की फिल्म मेकर्स ने जरायम की दुनिया के बादशाह पर वेबसीरीज ही बना डाली। रक्तांचल...इस वेबसीरीज में पॉलिटिक्स और क्राईम के कॉकटेल को कुछ इस तरह से ग्लोरीफाई किया गया कि इसके दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए।
मुख्तार और बृजेश की दुश्मनी पर बनी ‘रक्तांचल’
80 और 90 के दशक में पूर्वांचल की सियासत में बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह और कृष्णानंद राय के नाम का दबदबा था। तो वहीं मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच खूनी खेल की कहानी आज भी हर किसी के जुबान पर है और इसी कहानी पर बेस्ड है वेब सीरीज 'रक्तांचल'...जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ट्रेंड में ‘रक्तांचल’
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक बार फिर वेबसीरीज रक्तांचल ट्रेंड करने लगा है और इसकी वजह है...मुख्तार अंसारी की जिंदगी पर इस वेबसीरीज का बनना.... वैसे भी इस वेब सीरीज के दोनों मुख्य किरदार वसीम खान और विजय सिंह वास्तविक जीवन से प्रेरित हैं। इन दोनों ही किरदारों की कहानी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन बृजेश सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है।
माफिया मुख्तार की काली दुनिया को बयां करती ‘रक्तांचल’
मुख्तार अंसारी की अपराध की काली दुनिया को इस वेबसीरीज में बखूबी दिखाया गया है। हालांकि इस सीरीज के किरदार और घटनाएं पूरी तरह काल्पनिक बताई गई थीं...इस वेब सीरीज के सभी प्रमुख किरदार किसी न किसी राजनीतिक या आपराधिक व्यक्ति की जिंदगी से प्रेरित हैं। वसीम खान का किरदार मुख्तार अंसारी से, जबकि विजय सिंह का किरदार बृजेश सिंह से प्रेरित है तीसरा अहम किरदार रामानंद राय का है, जिसे आशीष विद्यार्थी ने निभाया है। जो विधायक कृष्णानंद राय की याद दिलाता है चौथा लेकिन सबसे अहम किरदार महिला राजनेता सरस्वती देवी का है, जिसे माही गिल ने निभाया है। यह किरदार बसपा सुप्रीमो मायावती से प्रेरित है। उसका आउटफिट और बॉडी लैंग्वेज मायावती से मिलता-जुलता है।
इस बार रणनीति नहीं राजनीति होगी
वेबसीरीज रक्तांचल के पहले पार्ट को लोगों ने इतना पसंद किया कि मेकर्स ने रक्तांचल-2 भी बनाया जिसका पंचलाइन था। इस बार रणनीति नहीं राजनीति होगी। ये सीजन भी लोगों को खूब पसंद आया...वेबसीरीज रक्तांचल के दोनों सीजन में राजनीति और अपराध के गठबंधन को बखूबी दिखाया गया है।
रीतम श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'रक्तांचल' में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्या शर्मा, आशीष विद्यार्थी, दयाशंकर पांडेय, चितरंजन त्रिपाठी और रोंजिनी चक्रवर्तीऔर माही गिल जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।