Animal Review: रणबीर की एनिमल ने उड़ाई गर्दा , थियेटर में लगी दर्शकों की लंबी लाइन

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब तक फैंस को काफी पसंद आ रही है। संदीप ने फिल्म का कहानी एकदम शानदार तरीके दिखाई है। फिल्म में शुरूआत से लेकर आखिरी तक मार-काट और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं।

Animal Review: रणबीर की एनिमल ने उड़ाई गर्दा , थियेटर में लगी दर्शकों की लंबी लाइन

Animal Review: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और बॉबी देओल (Bobby deol) की मच अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से सिनेमाघरों में लोगों की काफी तादाद देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी कितनी खास है, इस बात का अंदाजा तो ट्रेलर से ही लग गया था। फिल्म की स्टोरी बाप बेटे पर आधारित है। दर्शक फिल्म की कहानी के साथ-साथ प्लॉट की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

क्या है फिल्म की कहानी 

एनिमल की कहानी एक बाप बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में रणविजय सिंह यानी रणबीर कपूर के पिता बलवीर सिंह देश के जाने-माने बिजनेस टायकून हैं। अपनी बिजी लाइफ की वजह से बलवीर अपने बेटे रणविजय को टाइम नहीं दे पाते। इस वजह से रणविजय अपने पिता से काफी नाराज रहता है और उसके मन एक टीस बन जाती है। 

फिल्म में क्लाइमेक्स तब आता है जब बलवीर सिंह पर गोलीबारी हो जाती है। जिसके बाद रणविजय अपने पिता का बदला लेने के लिए जंग का ऐलान कर देता है। इस लड़ाई में रणविजय की मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो कभी न कभी किसी वक्त में बलवीर सिंह के साथ जुड़े होते हैं। रणविजय अपने पिता के हत्यारों को ढूंढने निकल जाता है। उसके रास्ते में कई परेशानी आती हैं। अब इन बाधाओं को पार करके रणविजय अपने पिता की मौत का बदला ले पाता है या नहीं, स्टोरीलाइन इसी पर आगे चलती है।

स्टारकॉस्ट

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब तक फैंस को काफी पसंद आ रही है। संदीप ने फिल्म का कहानी एकदम शानदार तरीके दिखाई है। फिल्म में शुरूआत से लेकर आखिरी तक मार-काट और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं। इस बार संदीप ने फिल्म में एक शानदार लेवल का वॉयलेंस दिखाया जो हॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रहा है। फिल्म की कहानी के हिसाब से उनका डायरेक्शन कमाल का है। रेड्ड़ी ने फिल्म की स्टोरी को शुरू से अंत तक इंगेजिंग बनाकर रखा है। ओवर ऑल फिल्म कमाल की है और आपको इसे जरुर देखना चाहिए।