IPL 2024: वो फ्लॉप खिलाड़ी जो जब फॉर्म में लौटा तो कर डाला टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा चेज

कोलकाता के ईडन गार्डन में सब कुछ सामान्य था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी कर अपने होम ग्राउंड पर 262 रन बना कर इतरा रही थी। दर्शक भी अपनी टीम के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद खुश थे। पूरे स्टेडियम में म्यूजिक बज रहा था लोग खुशी से नाच रहे थे। और हो भी क्यों ना उनकी फेवरेट कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का चौथा सबसे बड़ा पहाड़ सरीखा स्कोर जो खड़ा कर दिया था।

IPL 2024: वो फ्लॉप खिलाड़ी जो जब फॉर्म में लौटा तो कर डाला टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा चेज

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में सब कुछ सामान्य था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी कर अपने होम ग्राउंड पर 262 रन बना कर इतरा रही थी। दर्शक भी अपनी टीम के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद खुश थे। पूरे स्टेडियम में म्यूजिक बज रहा था लोग खुशी से नाच रहे थे। और हो भी क्यों ना उनकी फेवरेट कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल का चौथा सबसे बड़ा पहाड़ सरीखा स्कोर जो खड़ा कर दिया था। सभी को लग रहा था कोलकाता आराम से मैच जीत लेगी। और इसके पीछे वाजिब वजहें भी थी। विश्व का सबसे महंगा प्लेयर और घातक गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी टीम में थे। दर्शकों में सोचा अब कहां कोई इसके टारगेट के आस पास भी पहुंचेगा। लेकिन तभी ईडन गार्डन में एक सुनामी आई।।।ये सुनामी थी रनों की।।। ये सुनामी थी छक्कों की।।।।।और ये सुनामी लेकर आया पंजाब का वो फ्लॉप प्लेयर जो इस पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहा। जिसे टीम ने अपनी स्क्वाड से भी बाहर कर दिया था। लेकिन फिर इसने ऐसी वापसी की को हमेशा के लिए जेहन में अपनी छाप छोड़ गया। ये सुनामी थी जॉनी बियरस्टो की।

कोलकाता ने सीजन में दूसरी बार बनाया 260 प्लस रन

कोलकाता ने पंजाब के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 का विशाल लक्ष्य प्रस्तुत किया। केकेआर की तरफ से पारी शुरू करने उतरे फिल साल्ट और सुनील नरेन ने तूफानी शुरुआत की। दोनो ने मिलकर महज 10 ओवर में ही 137 रन अपनी टीम के लिए जोड़ डाले। सुनील नरेन ने 32 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 71 रन बनाए जबकि साल्ट ने 37 बॉल का सामना कर 6 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 75 रन बना दिए। एक समय ऐसा लगा आज कोलकाता आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट बना डालेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 10 गेंदों पर 28 रन बना कर टीम को 262 के लक्ष्य तक पहुंचाया। ये इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब कोलकाता में 260 प्लस का टारगेट बनाया हो। इससे पहले केकेआर ने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 277 रन बनाए थे। सभी क्रिकेट प्रेमियों को लग रहा था बस अब सब खत्म। इस रनों के पहाड़ के नीचे पंजाब पूरी तरह दब जायेगा। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। 


बेयरस्टो - शशांक के तूफान में उड़ी केकेआर

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के सलामी बल्लेबाज तो कुछ और ही ठान का आए थे। ओपनर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने आते ही केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी। दोनो बल्लेबाज़ों ने पावर प्ले यानी 6 ओवर में ही टीम के लिए बोर्ड पर 93 रन टांग दिए। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे प्रभसिमरन ने 20 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 54 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बेयरस्टो ने धमाका जारी रखते हुए सेंचुरी ठोक डाली। 45 बॉल पर 8 चौके और 8 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा शतक पूरा किया। इस दौरान वो प्लेयर भी खूब जम कर खेला जिसको कभी गलती से खरीदने पर पछता रही थीं प्रीति जिंटा। यानी की युवा तूफान शशांक सिंह। शशांक ने बेयरस्टो के साथ मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की खूब खबर ली। दोनो ने मिलकर टीम को टू्र्नामेंट  ही नहीं बल्कि टी20 इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हुए जीत दिलाई। शशांक ने महज 28 बॉल पर उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 68 रन की नाबाद पारी खेली।