Pakistani cricketer Wasim Akram: पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, 4 सबसे ग्रेट ऑलराउंडर के बताए नाम

पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक वसीम अकरम ने एक बड़ा खुलासा किया है। वसीम अकरम ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कहा कि आज के क्रिकेट में बहुत से अच्छे ऑलराउंडर हैं और जब बात फ़टाफ़ट क्रिकेट यानी टी-20 की होती है तो, ऑलराउंडर ही सबसे अहम हो जाते हैं।

Pakistani cricketer Wasim Akram: पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, 4 सबसे ग्रेट ऑलराउंडर के बताए नाम

Pakistani cricketer Wasim Akram: पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक वसीम अकरम (wasim akram) ने एक बड़ा खुलासा किया है। वसीम अकरम (wasim akram) ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कहा कि आज के क्रिकेट में बहुत से अच्छे ऑलराउंडर हैं और जब बात फ़टाफ़ट क्रिकेट यानी टी-20 की होती है तो, ऑलराउंडर ही सबसे अहम हो जाते हैं। अकरम ने बताया कि कोई कितना भी अच्छा परफार्मेंस कर ले लेकिन, वर्ल्ड क्रिकेट में 80s और 90s में जो क्रिकेट हुई वो इससे पहले कभी नहीं खेली गई। 

वसीम अकरम ने चार खिलाड़ियों को बताया महान

वसीम अकरम (wasim akram) ने बताया कि उनकी नज़र में केवल चार ही ऑलराउंडर ऐसे हैं जो आल टाइम ग्रेट हैं। अकरम ने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए 4 महान ऑलराउंडर के नाम बताए। जिसे वो ऑल टाइम ग्रेटेस्ट मानते हैं। पाकिस्तान के बालर वसीम अकरम (wasim akram) ने जिनके नाम गिनाये हैं वो उनके ऑल टाइम फेवरेट हैं। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने इंग्लैंड के इयान बॉथम, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली, पाकिस्तान के इमरान खान और भारत के कपिल देव (Kapil Dev) को विश्व क्रिकेट का महान ऑल राउंडर करार दिया है। 

कपिल देव को विश्व क्रिकेट का महान ऑल राउंडर

स्विंग के सुल्तान के नाम से फेमस वसीम अकरम ने कहा कि मैंने उस दौरे को भी देखा है जब हर टीम में इयान बॉथम, रिचर्ड हैडली और कपिल देव जैसे महान ऑलराउंडर शामिल हुआ करते थे। आप देखिए जब मैंने शरुआत की थी तो इमरान खान मौजूद थे। इंग्लैंड में इयान बॉथम थे। न्यूजीलैंड में रिचर्ड हैडली (richard hadley) थे और भारत में कपिल देव थे। ये सभी दुनिया के महान ऑलराउंडर रहे हैं। आजतक उनके जैसा कोई भी क्रिकेटर नहीं हुआ है। मैं इन्हें ऑल टाइम ग्रेटेस्ट मानता हूं।

बॉथम ने अपने करियर में 102 टेस्ट मैच खेले

इंग्लैंड के महान ऑल राउंडर इयान बॉथम (ian botham) की बात करें तो बॉथम ने अपने करियर में 102 टेस्ट मैच खेले और 5200 रन बनाए तो वहीं साथ ही 383 विकेट टेस्ट में लेने में सफल रहे थे। वहीं, वनडे में बॉथम ने 116 मैच खेले और 2113 रन बनाए तो, वहीं 145 विकेट भी लिए, जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) के रिचर्ड हैडली (richard hadley) ने अपने टेस्ट करियर में 86 मैच खेले और 431 विकेट लिए। जो कि लम्बे समय तक रिकार्ड्स में शामिल रहा। हैडली ने बैटिंग करते हुए टेस्ट में 3124 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल थे। जबकि वनडे में हैडली ने 115 मैच खेलकर कुल 158 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। वनडे में हैडली ने बल्ले से 1751 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। 

कपिल देव ने टेस्ट में 434 विकेट लिए

पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान ने टेस्ट में 88 मैच खेले और 3807 रन बनाए। जिसमें 6 शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे। इमरान खान (imran khan) ने टेस्ट में 362 विकेट लिए थे। वहीं वनडे में इमरान ने 175 मैच खेलकर 3709 रन बनाए और वनडे में इमरान ने 182 विकेट लेने का कमाल किया था। इसके अलावा भारत के कपिल देव की बात की जाए तो, कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे। टेस्ट में कपिल ने 131 मैच खेले और 5248 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के नाम 8 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज किये है। वहीं वनडे में कपिल देव ने 225 मैच खेलकर कुल 253 विकेट लिए और बल्ले से 3783 रन बनाने का कमाल किया था। वनडे में कपिल देव ने 1 शतक और 14 अर्धशतक जमाने का कमाल किया। ऐसे में इन रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो यकीनन कहा जा सकता है कि इनके जैसा आजतक कोई बड़ा ऑल राउंडर नहीं हुआ है। आज के तेज क्रिकेट में भी बहुत ही कम खिलाड़ियों के नाम ऐसे आंकड़े दिखाई देते हैं।