Nomination Process Started In Amethi: अमेठी में नामांकन का दौर जारी, पहले दिन खरीदे गए 22 सेट

20 मई को पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अमेठी में आज शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई। आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 22 सीटों में 15 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है। बता दें कि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के नाम दो सेट पर्चा खरीदा गया, जबकि सबसे ज्यादा नामांकन पत्र  निर्दलियों द्वारा खरीदे गए।

Nomination Process Started In Amethi: अमेठी में नामांकन का दौर जारी, पहले दिन खरीदे गए 22 सेट

Nomination Process Started In Amethi: 20 मई को पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अमेठी में आज शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु (Nomination Process Started In Amethi) हो गई। आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 22 सीटों में 15 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है। बता दें कि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के नाम दो सेट पर्चा खरीदा गया, जबकि सबसे ज्यादा नामांकन पत्र  निर्दलियों द्वारा खरीदे गए।

कल से अमेठी में शुरु हुआ नामांकन

दरअसल मतदान को लेकर अमेठी में कल से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। यहां 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। बता दें कि अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों के बिक्री के पहले दिन 22 सेटों में 15 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे (22 sets of nomination papers purchased on the first day) गए।वहीं मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के नाम जिला अद्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने दो सेटों में नामांकन पत्र खरीदा है। पहले दिन नामांकन पत्रों की खरीद इस प्रकार रही।

इन प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा

बता दें कि नामांकन के प्रथम दिन भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी के लिए पार्टी पदाधिकारी ने दो सेट में नामांकन पत्र खरीदा। वहीं राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी से सुरेश कुमार मौर्या, संयोगवादी पार्टी से शैलेंद्र कुमार, जन प्रगति पार्टी से सुनील कुमार,बहुजन मुक्ति पार्टी से चंद्रावती, मौलिक अधिकार पार्टी भगवान दीन पासी, समझदार पार्टी से संतराम त्रिपाठी तथा निर्दलीय के रूप में मिथुन जायसवाल,भारतीय राष्ट्रीय दल से परेश कुमार, रामपाल, सुरेश कुमार मौर्य, अजय कुमार त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव व प्रदीप, संतोष कुमार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा खरीदा।