Congress meeting in MP: मप्र में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हार के कारणों से लेकर आगामी रणनीति और नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो सकती है।
Congress meeting in MP: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हार के कारणों से लेकर आगामी रणनीति और नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस की स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 66 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिली है, उसके कई बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। अब पार्टी नेता प्रतिपक्ष के चयन से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटने वाली है।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।