BSP Phone Number News: आकाश आनंद ने बीएसपी से जुड़ने के लिए जारी किया फोन नंबर

मायावती के उत्तराधिकारी और नेशनल को-आर्डिनेटरआकाश आनंद ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से जुड़ने के लिए नंबर जारी किया है।

BSP Phone Number News: आकाश आनंद ने बीएसपी से जुड़ने के लिए जारी किया फोन नंबर

BSP Phone Number News: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के उत्तराधिकारी और नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद (National Co-ordinator Akash Anand)  ने लोगों को बसपा से जुड़ने की अपील की है, आकाश ने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगो को  मिस्ड कॉल के जरिए जुड़ने की अपील की| ये पहला मौका है जब किसी बसपा नेता ने वीडियो मैसेज जारी किया है, अमूमन इससे पहले बसपा की अध्यक्ष मायावती टीवी न्यूज़ और सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाती रहे हैं| आकाश आनंद ने फोन नंबर 9911278181 जारी किया है और मिस्ड कॉल से लोगों को जुड़ने के लिए कहा है| इसी के साथ आकाश आनंद ने नारा देते हुए कहा कि 'ना रुके हैं ना रुकेंगे,सत्ता की गुरु किल्ली लेकर रहेंगे'|  आकाश आनंद ने  कहा कि अधिकारों की लड़ाई के लिए सामाजिक परिवर्तन में संघर्ष के लिए और देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा और ये आपसे शुरू होगा|

आकाश आनंद ने शेयर किया वीडियो 

आकाश आनंद ने वीडियो मैसेज में जय भीम कहते हुए अपनी बात शुरू की है और कहा कि भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को दो दलों की जागीर नहीं बनने देंगे, एक तरह से आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा है|  आकाश ने कहा कि देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बसपा संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई भी समझौता नहीं करेगी| आकाश आनद ने इस वीडिओ मैसेज में बसपा संस्थापक कांशीराम को भी याद किया और कहा कि बसपा ने हमेशा अपनी शर्तों पर लड़ाई लड़ी है और जीती भी है|

मायावती से जुड़ने के लिए जारी किया नंबर

आकाश आनंद ने कहा का कि बसपा अध्यक्ष मायावती से जुड़ने के लिए आपको जारी नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा और मिस्ड कॉल आने के बाद आकाश आनंद ने संपर्क करने की बात कही| बसपा में आकाश आनंद को नयी जिम्मेवारी मिलने के बाद से बहुजन समाज पार्टी के काम करने के तरीकों में भी बदलाव आया है| परम्परागत तरीकों से हटकर अब बसपा सोशल मीडिया के ज़रिये अपने पार्टी वर्कर्स को जनता से जुड़ने के लिए कह रही है|