Mainpuri Lok sabha Election 2024 : महिलाओं के मुद्दे पर डिंपल यादव ने मोदी सरकार को घेरा, परिवारवाद के आरोप पर दिया बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा की चुनावी तैयारियां तेज हो चली है। इसी कड़ी में मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं।

Mainpuri Lok sabha Election 2024 : महिलाओं के मुद्दे पर डिंपल यादव ने मोदी सरकार को घेरा, परिवारवाद के आरोप पर दिया बड़ा बयान

Mainpuri Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा की चुनावी तैयारियां तेज हो चली है। इसी कड़ी में मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं। सपा की ओर से प्रत्याशी बदले जाने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं किसी रणनीति के तहत ही सीट चेंज की जा रही है। हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें गठबंधन और समाजवादी पार्टी जीते।

भाजपा को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता

आईएएनएस से खास बातचीत में डिंपल यादव ने कई सवालों के जवाब दिए। भाजपा की ओर से लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोप पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को केवल क्षेत्रीय पार्टियों में परिवारवाद नजर आ रहा है। भाजपा को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता है, तब उनकी आंखों पर पट्टी लग जाती है। मेरा मानना है कि अगर क्षेत्र के लोग उनको सुनते हैं और वोट देकर सांसद बनाते हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है।

महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हुई

इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से महिलाओं पर गलत बयान देने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि पूरे देश में जो अपराध की घटनाएं हुई है, चाहे वह उन्नाव का मामला हो या हाथरस का, यहां तक की एनसीआरबी के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।क्षत्रिय समाज की ओर से भाजपा का विरोध किए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि हर वर्ग के लोग भाजपा से नाराज हैं। युवा अक्रोशित है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हो पाई है। हमारे देश के चारों स्तंभ डगमगा गए हैं।

बेहतर शिक्षा व्यवस्था और युवाओं को रोजगार देने पर काम करेंगे

राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती की ओर से पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर डिंपल यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं अगर हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। बेहतर शिक्षा व्यवस्था और युवाओं को रोजगार देने पर काम किया जाएगा। मैनपुरी से नामांकन और चुनाव प्रचार में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि अभी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, जब होगी तब पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें..Misa Bharti News : लालू यादव की बेटी मीसा भारती के 'पीएम मोदी को जेल भेजने' वाले बयान पर भड़की भाजपा

मैनपुरी से जयवीर सिंह को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें यहां हारने के लिए भेजा है। मैं समझती हूं कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और जनता के सहयोग-समर्थन से बड़ी जीत हासिल करेगी।