ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा झटका, अब तक नहीं मिला भारत का वीजा
ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत पांच अक्टूबर से भारत में होगी। वहीं 19 नवम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। 29 सितंबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।
ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत पांच अक्टूबर से भारत में होगी। वहीं 19 नवम्बर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। 29 सितंबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया (team india), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Australia, England and New Zealand) समेत कई ऐसी टीमें टूर्नामेंट में फेवरेट हैं। बता दें कि 2011 के बाद भारत के पास एक बार फिर से अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी टीमों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। और भारत आने के लिए सभी क्रिकेट टीमों के वीजा को मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब तक भारत सरकार की ओर से वीजा की मंजूरी नहीं मिली है। इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दुबई जाकर खिलाड़ियों के साथ कैंप लगाने का प्लान कैंसिल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट का प्लान था कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे और वहां कुछ दिन रुकेंगे। इसके बाद दुबई से वो सभी भारत आने के लिए हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेंगे। लेकिन अब पाकिस्तान का यह प्लान 'चौपट' हो गया है। दरअसल, अभी तक पाकिस्तान की टीम को भारत आने के वीजा को हरी झंडी नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले ही वीजा के लिए आवेदन किया था, मगर अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बदला प्लान
भारत के वीजा की मंजूरी नहीं मिलने के चलते अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लाहौर (Lahore) में ही रहकर 27 सितंबर को दुबई (Dubai) के लिए उड़ान भरेगी। जहां से फिर 29 सितंबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए हैदराबाद आ जाएगी। इस दौरान मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टीम को समय सीमा के अंदर ही वीजा मिल जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में 29 सितंबर को पाकिस्तान पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, और तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी।
बता दें कि भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) 2023 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें से 9 विदेशी टीमों को वीज़ा मिल चुका है। केवल पाकिस्तान को ही अभी तक वीजा नहीं मिला है। जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है। पाकिस्तान की टीम पिछले 10 सालों में सिर्फ साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। वहीं पिछली बार पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए साल 2012-13 में इंडिया आई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है।