Swami Prasad Maurya: सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य को 'रामचरितमानस' पर विवादित टिप्पणी के मामले में दी राहत
मचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी और पूर्व मंत्री प्रसाद मौर्य की दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दी है।
Swami Prasad Maurya: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी और पूर्व मंत्री प्रसाद मौर्य की दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दी है। सुप्रिम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार को नोटिस जारी कर 4 हप्ते में जवाब मांगा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
स्वामी प्रसाद ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी मामले में प्रतापगढ़ में चल रहे आपराधिक केस रद्द करने की मांग की ही। सपा ने दर्ज FIR रद्द करने की मांग वाली याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट का कहना था कि स्वस्थ आलोचना का मतलब यह नहीं है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाए, जो लोगों की भावनाओं को आहत करें।
ये भी पढ़ें-Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म पर फिर बोला हमला, "कहा हिंदू एक धोखा है"
सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ स्वामी प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां सुप्रीम कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी में दर्ज मुकदमे में आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई है।