Yogi cabinet Decision:नोएडा की तर्ज पर बसेगा नया इंडस्ट्रियल टाउनशिप,5 हजार करोड़ की लागत से BIDA के गठन

Yogi cabinet Decision: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की तर्ज पर बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का किया गठन।

Yogi cabinet Decision:नोएडा की तर्ज पर बसेगा नया इंडस्ट्रियल टाउनशिप,5 हजार करोड़ की लागत से BIDA के गठन

Yogi cabinet Decision: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की तर्ज पर बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई बैठक में सरकार ने नोएडा के तर्ज पर बुंदेलखंड में नया औघोगिक शहर बसाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप झांसी-ग्वालियर मार्ग पर बनाई जाएगी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के लिए सरकार हजार करोड़ रुपए की राशि देगी।

47 साल बाद होगी किसी नए शहर की नींव रखी जाएगी

47 वर्षों के बाद एक और नए नगर की स्थापना का फैसला किया गया है। झांसी जिले के 33 गांवों को शामिल करके बीडा का गठन किया जाएगा। सीएम योगी के Yogi cabinet Decision:  इस फैसले से बुंदेलखंड के जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यहां रोजगार की असीमित सुविधाओं का सृजन संभव हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व 1976 में औद्योगिक शहर नोएडा के गठन का निर्णय लिया गया था और अब 47 वर्षों के बाद एक नए शहर की स्थापना का निर्णय लिया गया है।

35 हजार एकड़ जमीन पर बनेगा इंडस्ट्रियल टाउनशिप

पहले चरण में झांसी के 33 राजस्व ग्रामों की 35 हजार एकड़ जमीन को अधिग्रहीत किया जाएगा। 1976 में नोएडा के गठन के 47 वर्षों बाद एक नए औद्योगिक शहर की स्थापना का निर्णय लिया गया है. इसके जरिए झांसी और इसके आसपास के जिलों का कायाकल्प होगा. विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।

बीडा के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का व्यवस्था

2022-23 के अनुपूरक बजट में ‘मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण/नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना मद के तहत दी जाने वाली मदद ऋण के रूप में दी जाएगी।

प्रमुख शहरों से होगी बेहतरीन कनेक्टिविटी

वित्त मंत्री ने बताया कि यह योगी सरकार का बहुत बड़ा कदम है। झांसी के आसपास का एरिया बड़े पैमाने पर विकसित हो जाएगा। इसके माध्यम से कुल 14 हजार हेक्टेयर जमीन पर औद्योगिक शहर विकसित करने की योजना है। यह औद्योगिक शहर झांसी-ग्वालियर मार्ग पर प्रस्तावित है जो राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से भी जुड़ा होगी। यही नहीं, यह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जालौन जनपद से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़कर प्रदेश के अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ेगा