Bihar News: बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 कांवड़ियों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल
आज सावन का चौथा सोमवार है। इस बीच बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं।
Bihar News: आज सावन का चौथा सोमवार है। इस बीच बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर (Siddheshwarnath Temple) में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे में मारे गए 7 लोगों में 5 महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई।
सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने भी श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मंदिर में भदगड़ की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लगभग सात लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी भारी भीड़
घटना रविवार देर रात हुआ। सावन के चौथे सोमवार के कारण सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी। देर रात से ही मंदिर में दर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में दर्शन के लिए कुछ श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों में कहासुनी हुई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके कारण मंदिर में भगदड़ मच गई। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन (police administration) पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त मौके पर कोई भी कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था।
जहानाबाद के नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मंदिर में भगदड़ मचने के कारण कुछ लोग दब गए, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।