Lucknow Aag In Car: लखनऊ में पिकअप भवन पुल के पास कार में लगी आग, सड़क पर लगा जाम
राजधानी लखनऊ में पिकअप भवन के सामने पुल पर एक कार में भीषण आग लग गई। कार में आग की लपट देख लोग सहम गए। रास्ते से जो लोग निकल रहे थे वह भी दहशत में नजर आए वहीं कुछ लोग तो गाड़ी रोककर सड़क किनारे ही खड़े हो गए।
Lucknow Aag In Car: राजधानी लखनऊ में पिकअप भवन (pickup building) के सामने पुल पर एक कार में भीषण आग लग गई। कार में आग की लपट देख लोग सहम गए। रास्ते से जो लोग निकल रहे थे वह भी दहशत में नजर आए वहीं कुछ लोग तो गाड़ी रोककर सड़क किनारे ही खड़े हो गए।
जानकारी के मुताबिक कार से धुआं उठता देख ड्राइवर फौरन गाड़ी छोड़कर भाग गया। हालांकि देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। जिसके चलते रुट में जाम लग गया और आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया साथ ही वहां पर जाम की स्थिति भी बन गई।
आग लगने का कारण आया सामने शार्ट सर्किट से लगी थी आग
बता दें कि यह घटना शाम 4 बजे के आसपास विभूति-खंड थाना क्षेत्र की है। यहां अचानक एक कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हालांकि कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाग वो मौके से पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लगने की वजह शार्ट सर्किट है। बात दें कि आग बुझाने के बाद गाड़ी को सड़क से हटा कर विभूती खंड थाने भेज दिया गया है।
कार के अगले हिस्से में लगी थी आग
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी में आग सिर्फ अगले हिस्से में लगी थी। हालांकि जब तक पूरी गाड़ी चपेट में आती तब तक फायर ब्रिगेड़ की टीम वहां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि घटना के समय गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था और यह गाड़ी वीआईपी पासिंग है।