CLAT 2024: लखनऊ के मेधावियों ने दिखाई काबिलियत, श्रेयांश पांडेय को मिली ऑल इंडिया 25वीं रैंक

CLAT 2024 के रिजल्ट्स में राजधानी लखनऊ के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। लखनऊ के श्रेयांश पांडेय को आल इंडिया 25वीं रैंक हासिल हुई हैं। वही सार्थक मिश्रा को 80वीं और साकेत को 83 रैंक मिली हैं।

CLAT 2024: लखनऊ के मेधावियों ने दिखाई काबिलियत, श्रेयांश पांडेय को मिली ऑल इंडिया 25वीं रैंक

CLAT 2024: Common Law Admission Test के रिजल्ट्स में राजधानी लखनऊ के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। लखनऊ के श्रेयांश पांडेय को आल इंडिया 25वीं रैंक हासिल हुई हैं। वही सार्थक मिश्रा को 80वीं और साकेत को 83 रैंक मिली हैं।

इसके अलावा ओबीसी केटेगरी के आदित्य कुमार यादव को 23वीं रैंक और रिया वर्मा को 61वीं रैंक मिली है। वहीं यथार्थ सोनी को 81वीं रैंक, हर्दिक जिंदल को 244 रैंक मिली है। साथ ही SC केटेगरी के यशी किशोर को 69, ऋषभ निर्वाण 169, आहना मेहरोत्रा को 443 रैंक मिली है।

जय बोहरा को हासिल हुई AIR 1 रैंक

लखनऊ स्थित लॉ प्रेप कोचिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक नितिन राकेश ने बताया कि लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के जोधपुर सेंटर से जय बोहरा को AIR 1 रैंक हासिल हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ सेंटर के छात्रों ने भी मील का पत्थर साबित कर दिया है। शीर्ष रैंकर्स में सार्थक मिश्रा को AIR 80, साकेत रंजन को AIR 83, अग्रिमा साहू AIR 12 (OBC) आदित्य कुमार यादव AIR 23 (OBC), रिया शामिल हैं। यथार्थ सोनी AIR 81 (OBC) हार्दिक जिंदल AIR 244, यशी किशोर AIR 69 (SC), आयुष सिंग AIR 168 (SC), ऋषभ निर्वाण AIR 169 (SC) शामिल हैं।

परीक्षा 3 दिसंबर को हुई थी आयोजित

CLAT 2024 की परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को पूरे देश के 139 केंद्रों पर आयोजित करायी गयी थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। वहीं सिर्फ लखनऊ से 2405 अभ्यर्थी CLAT 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे। 4 दिसंबर को आंसर की जारी की गई। CLAT का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थी 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।