Srichandra Sharma: भाजपा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ श्रीचंद्र शर्मा को तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञाप
माननीय श्रीचंद्र शर्मा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा एवं शिक्षक विधायक को उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके शासन द्वारा 9 नवंबर 2023 को वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे।
Srichandra Sharma:आज सुबह माननीय श्रीचंद्र शर्मा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा एवं शिक्षक विधायक को उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके शासन द्वारा 9 नवंबर 2023 को वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे। सभी तदर्थ शिक्षको की सेवाए समाप्ति के बारे में अवगत कराया और सेवा बहाली के लिए ज्ञापन दिया तदर्थ संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह कहना है कि सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार धनतेरस के दिन तदर्थ शिक्षकों सेवा समाप्ति का शासनादेश निर्गत करना शासन द्वारा बड़ा ही निंदनीय कार्य किया है।
प्रदेश संयोजक ने दिया लोगों को आश्वासन
जिस समय पूरा भारत अपने घरों में दिए जलाकर दीपावली की खुशी मना रहा था उसी दिन शासन ने सेवा समाप्ति का शासनादेश निर्गत करके तदर्थ शिक्षकों के 5 हजार घरों का चूल्हा बूझाकर बेरोजगार बना दिया।धनतेरस के दिन निर्गत किए गए शासनादेश से यह प्रतीत हो रहा है कि यह सभी तदर्थ शिक्षक उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है बल्कि पाकिस्तान अथवा बांग्लादेश के निवासी हैं। जो उनके महत्वपूर्ण त्योहार के दिन इस तरह का घिनौना कार्य किया गया है आज 3 महीने बीत गए लेकिन ना तो सरकार की तरफ से कोई आश्वासन आया है और ना तो शासन कुछ बताने को तैयार है प्रदेश संयोजक ने आश्वासन दिया की बहुत जल्दी माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आप लोगों की सेवाएं बहाल करवाते हैं।
प्रतिनिधिमंडल रुप में मौजूद रहें ये लोग
प्रतिनिधिमंडल के रूप में रविंद्र सिंह, इंद्रनील सिंह, राकेश पांडे, विनोद मिश्रा ,संजय सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, सुशील शुक्ला ,अंजनी बाजपेई, अवनीश अवस्थी आदि लोग थे