Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दरबार में योगी सरकार ने लगाई हाजिरी, राममय हुए मंत्री-विधायक
अयोध्या में यूपी सरकार के मंत्री व विधायकों ने रामलला के दर्शन कियें। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सभी के साथ मौजूद रहे। यह पहला मौका है जब पूरी योगी कैबिनेट ने रामलला के दर्शन किए।
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के विधायकों को लेकर विधान सभाध्यक्ष सतीश महाना (Legislative Assembly Speaker Satish Mahana) रामलला के दर्शन के किये अयोध्या पहुंचे| इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे(Chief Minister Yogi Adityanath was also present) । यह पहला मौका है जब पूरी योगी कैबिनेट ने रामलला के दर्शन किए। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन करने वालों में भाजपा के विधायकों के अलावा कांग्रेस बसपा राष्ट्रीय लोक दल और राजा भैया कि पार्टी जनसता दल के विधायक शामिल रहे| इन सभी ने विधायकों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
भक्तिमय हुए विधायक-मंत्री
इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए विधायक मंत्रि राम धुन गाते दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना राम मंदिर परिसर में रामलला के सामने ज़मीन पर सभी विधायकों के साथ बैठे रहे। इन सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को लेकर दस लक्जरी बसों का बेड़ा लखनऊ से सुबह 8.30 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई थी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हवाई मार्ग से राम जन्मभूमि पहुंचे|
सपा विधायक रामलला के दर्शन के लिए नहीं पहुंचे
उधर यूपी विधान मंडल के विधायक बसों के ज़रिये रामलला के दर्शन के लिए निकले तो समाजवादी पार्टी के सभी विधायक इस दर्शन यात्रा से दूर रहे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके थे कि वो जब रामलला बुलायेंगे तभी जायेंगे। लखनऊ विधानसभा के सामने से योगी कैबिनेट के मंत्री और सता पक्ष और विपक्ष के विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर एक होटल में सभी विधायकों ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। उधर, लखनऊ अयोध्या हाईवे पर 10 लग्जरी बसों का बाराबंकी और अयोध्या में जगह जगह स्वागत हुआ, बसों पर फूल बरसाए गए।
हनुमानगढ़ी में नही कर पायेंगे दर्शन
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी प्रशांत कुमार भी अयोध्या पहुंचें हैं। संजय प्रसाद ने बताया कि दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य, विधान परिषद के सभापति, विधानसभा अध्यक्ष 10 बसों से अयोध्या पहुंचे हैं। ये सभी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। जिसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आगे बताया कि समय के अभाव और हनुमानगढ़ी में श्रद्दालुओं की भारी भीड़ होने के कारण हनुमानगढ़ी के दर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:15 बजे तक सभी जन्मभूमि परिसर में ही रहेंगे और सीएम भी एयरपोर्ट से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचें।