Goldi-Ashok Spices: गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले हानिकारक, जांच में मिले कीड़े-पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर लगी रोक
एफएसडीए (FSDA) ने कहा कि गोल्डी अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं और इन कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं।
Goldi-Ashok Spices: रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसाले आपकी सेहत को बिगाड़ रहे है। ये उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कहना है। एफएसडीए (FSDA) ने कहा कि गोल्डी (goldie), अशोक (Ashoka), भोला सब्जी मसाले (Bhola Vegetable Spices) समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं और इन कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं।
एफएसडीए ने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (Uttar Pradesh Food Safety and Drug Administration) के अधिकारियों ने इसी साल मई में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापेमारी की थी। एफएसडीए ने 16 कंपनियों के अलग-अलग मसालों के करीब 35 प्रोडक्ट के नमूने लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट अब सामने आ गई है। रिपोर्ट में इन मसालों में पेस्टीसाइड (pesticide) और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी ज्यादा पाई गई है। इसके अलावा कीड़े भी मिले हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद एफएसडीए ने इन कंपनियों के उन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) गोल्डी मसाले के ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) हैं।
मसालों की अधिकतर कंपनियां कानपुर में हैं
दरअसल, मसालों की अधिकतर कंपनियां कानपुर में हैं। एफएसडीए के अधिकारियों 3 महीने पहले कानपुर स्थित 16 कंपनियों पर छापा मारा था। इस दौरान एफएसडीए के अधिकारियों ने दादानगर की शुभम गोल्डी मसाला कंपनी से नमूने लिये थे। इन नमूनों को जांच के लिए आगरा भेजा गया था। रिपोर्ट में सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला अनसेफ पाया गया है। यह कंपनी गोल्डी ब्रांड के लिए मसाले बनाती है।
अशोक के तीन मसालों में मिलीं कमियां
इसी तरह अशोक मसालों की दो कंपनियों के मसालों में भी कमियां मिलीं। इनका धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला खाने योग्य नहीं है। इसके अलावा भोला मसाले के कई उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एफएसडीए की जांच में लोकल लेवल पर बिकने वाली 14 अन्य कंपनियों के मसालों में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इन कंपनियों के हल्दी पाउडर में भी हानिकारक तत्व पेस्टिसाइट्स मिला है।
13 मसाला फैक्ट्रियों पर की गई छापेमारी
एफएसडीए के सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह (FSDA Assistant Food Commissioner Sanjay Pratap Singh) ने बताया कि अशोक, गोल्डी कंपनी के मसालों समेत अन्य कंपनियों के 23 सैंपल में कीड़े, दूषित पदार्थ (पेस्टिसाइड्स) मिला है। एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) ने अभियान चलाया था। इस दौरान शहर की 13 मसाला फैक्ट्रियों पर रेड कर नमूने लिए थे।
कंपनियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अलग-अलग कारखानों से 35 प्रकार के सब्जी मसालों के सैंपल लिए थे। सभी जांच के लिए आगरी की लैब भेजे गए थे। अब उनकी रिपोर्ट आ गई है। जिसके बाद खाद्य विभाग ने उन कंपनियों के मालिकों को नोटिस भेजा है जिनके मसालों के सैंपल फेल मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, अगर एफएसडीए को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उनके खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। इसके बाद सभी कंपनियों पर जुर्माना भी तय किया जाएगा।
दिल और गुर्दे पर खतरनाक असर
मसालों के 16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 नमूनों में माइक्रो बैक्टीरिया पाए गए हैं। पहली बार किसी मसाले में इतनी बड़ी मात्रा में जानलेवा बैक्टीरिया मिले हैं। इसके अलावा कार्बेंडाजिम भी मिला है, जिसका इस्तेमाल फफूंदी नियंत्रण के लिए होता है। कार्बेंडाजिम के इस्तेमाल से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे दिल और गुर्दे पर खतरनाक असर पड़ता है। बांझपन और अन्य प्रजनन समस्याएं भी हो सकती हैं।