Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सूरज (मृतक का बेटा) के रूप में हुई है।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 19 दिसंबर को एक व्यक्ति की हत्या संबंध की सूचना देते हुए एक पीसीआर कॉल मिली। देहात पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और फुगाना थाना अंतर्गत के करौदा महाजन गांव में एक मकान के अंदर एक पुरुष का शव बरामद किया। मृतक के सिर पर गोली से घाव का निशान थे।

एएसपी ने बताया कि, "शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मृतक के भाई की शिकायत पर एक प्राथमिक दर्ज कराई गई, जिसमें मृतक के बेटे सूरज को नामजद किया। एएसपी ने कहा कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने मृतक को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की बात कबूल की है।"

आरोपी के अनुसार, मृतक शिवराज (पिता) और उसके बीच में पैसों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। उसके पिता के नाम की जमीन हाईवे पर जाने पर मुआवजे के तौर पर उसके पिता 39 लाख रुपए मिले थे। उसने अपने पिता से मुआवजे में मिली रकम की मांग की थी, लेकिन पिता ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था और बाद में उस रकम से उसके पिता ने शामली में नौ बीघा जमीन अपने भाई मनोज के नाम से खरीद ली। इसी बात को लेकर सोमवार को देर रात को दोनों के बीच बहस हुई और बहस के बाद तंमचा निकाल कर उसने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।

 नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।