Kannauj Lok Sabha Elections 2024 : सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप को दिया टिकट, बलिया से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी किस प्रत्याशी को टिकट देगी इस पर लगातार सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया है।सपा ने यहां से तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया है।

Kannauj Lok Sabha Elections 2024 : सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप को दिया टिकट, बलिया से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा

Kannauj Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी किस प्रत्याशी को टिकट देगी इस पर लगातार सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया है।सपा ने यहां से तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया है। कहा जा रहा था कि इस सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, बलिया सीट से सनातन पांडेय को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।

लालू के दामाद हैं तेज तेज प्रताप सिंह यादव

गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज के दौरे पर गए थे। यहां सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। मीडिया के सालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा था कि कन्नौज से साइकिल चुनाव चिन्ह है और मैं यहां मौजूद हूं। जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि वो खुद यहां से चुनाव लड़ेंगे।

2024 लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से लड़े थे चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव चुनाव हार गई थीं और बीजेपी के सुब्रत पाठक ने जीत हासिल की थी। इस बार भी बीजेपी ने पाठक को ही टिकट दिया है। तेज प्रताप सिंह यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई पिता रणवीर सिंह के पौत्र हैं। उन्होंने ब्रिटेन से उच्च शिक्षा हासिल की है। उनकी शादी लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है। सपा ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से उतारा था और तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी