BSP's 5th list: बसपा प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी, सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने इस लिस्ट में अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
BSP's 5th list: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने इस लिस्ट में अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी (Athar Jamal Lari) को टिकट दिया है। अतहर जमाल पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। मायावती (Mayawati) ने बदायूं से मुस्लिम खान (muslim khan) को उम्मीदवार बनाया है।
धनंजय सिंह की पत्नी को जौनपुर से टिकट
बांदा से मयंक द्विवेदी (Mayank Dwivedi), डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन (Khwaja Samsuddin) और जौनपुर से धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला सिंह (Shrikala Singh) को टिकट दिया गया है। जौनपुर से बीजेपी ने दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) और सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) को टिकट दिया है। वहीं बसपा ने बलिया से लल्लन सिंह यादव (Lallan Singh Yadav)को टिकट दिया है। बसपा ने लल्लन सिंह यादव को बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) के खिलाफ मैदान में उतारा है।
बसपा ने मैनपुरी से बदला प्रत्याशी
वहीं बसपा ने सपा के गढ़ मैनपुरी से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब यहां से शिव प्रसाद यादव (Shiv Prasad Yadav) को टिकट दिया गया है। वहीं बीजेपी ने यहां से यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) को टिकट दिया है। इसके अलावा बसपा ने गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह (Dr. Umesh Kumar Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है। फर्रूखाबाद से क्रांति पाण्डेय (Kranti Pandey), सुल्तानपुर से उदराज वर्मा (Udraj Verma)को चुनावी मैदान में उतारा है।