Maharashtra Assembly Elections: शिवसेना उद्धव गुट की दूसरी लिस्ट जारी, 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, अब तक 80 प्रत्याशी घोषित
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में शिवसेना उद्दव गुट ने 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट शनिवार सुबह जारी कर दी है।
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में शिवसेना उद्दव गुट (Shiv Sena Uddav faction) ने 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट शनिवार सुबह जारी कर दी है। इस लिस्ट में शिवडी विधानसभा सीट (Shivadi assembly seat) से अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को उम्मीदवार बनाया गया है। शिवडी सीट से लालबाग राजा मंडल के मानद सचिव सुधीर साल्वी (Sudhir Salvi) टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनके बजाए अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को टिकट दिया है। शिंदे की बगावत के वक्त अनिल चौधरी ने ठाकरे परिवार का साथ दिया था। इसलिए पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है।
शिवसेना उद्दव गुट के अब तक 80 उम्मीदवार घोषित
शिवसेना उद्दव गुट (Shiv Sena Uddav faction) अब तक 80 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इससे पहले 23 अक्टूबर को जारी पहली लिस्ट में पार्टी ने 65 कैंडिडेट्स की घोषणा की थी। बता दें कि शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddav faction) समेत महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उद्धव गुट को अभी 5 और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करना है। MVA अब तक 173 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
कांग्रेस आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) आज अपने बचे हुए 37 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। ये जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथेला ने शुक्रवार को दी थी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra elections) के लिए कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट आज शाम तक जारी करेगी। साथ ही महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में सीट बंटवारे को लेकर भी आज शाम तक फाइनल सहमति बन जाएगी। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला (Maharashtra Congress in-charge Ramesh Chennithala) ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद कहा कि, MVA एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। जब गठबंधन होता है, तो सीट बंटवारे पर चर्चा होती है, लेकिन कल पूरी सूची जारी कर दी जाएगी।
MVA के तीनों दल 85-85-85 सीटों पर लड़ रहे चुनाव
दरअसल, 23 अक्टूबर को MVA के तीनों दलों ने 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। 18 सीटें इंडिया गठबंधन (india alliance) की अन्य पार्टियां जिनमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), SWP और CPI(M) समेत दूसरे दलों को देने की बात कही गई थी।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का किया था ऐलान
इसके बाद 24 अक्टूबर को कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवरों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम थे। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 25 मौजूदा विधायकों को फिर से प्रत्याशी बनाया था। पार्टी ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम से उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के खिलाफ प्रफुल गुडधे को मैदान में उतारा है।