Israel's attack on Iran: इजरायल ने ईरान के हमलों का दिया जवाब, सैन्य ठिकानों समेत 20 ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायल ने शनिवार तड़के (26 अक्टूबर को) ईरान के हमलों के जवाब में पलटवार किया। इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की। इजरायल ने 3 घंटे में करीब 20 ठिकानों को निशाना बनाया।
Israel's attack on Iran: इजरायल (Israel) ने शनिवार तड़के (26 अक्टूबर को) ईरान के हमलों के जवाब में पलटवार किया। इजरायल ने ईरान (iran) के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान (capital tehran) और पास के शहरों में बमबारी की। इजरायल ने 3 घंटे में करीब 20 ठिकानों को निशाना बनाया। तेहरान के 'इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (Imam Khomeini International Airport) के पास भी हमला किया गया है। इजरायली सेना (israeli army) ने इस हमले की पुष्टि कर दी है।
ईरान के हमले का बदला ले लिया- इजराइल
इजराइल डिफेंस फोर्स (israel defense forces) ने रात 2:30 बजे एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इजराइल डिफेंस फोर्स (israel defense forces) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि 1 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के जवाब में यह हमला किया गया है। हमने ईरान (iran) के हमले का बदला ले लिया है। ईरान (iran) और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर लगातार हम पर हमले कर रहे हैं। हमें भी इसका जवाब देने का हक है। अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा हम वह करेंगे। इसके साथ ही इजराइल ने ईरान को फिर से हमला ना करने की चेतावनी भी दी है। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान फिर से हमला करने की ‘गलती’ करता है तो इजराइल उसका जवाब देगा।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने की हमले की पुष्टि
इजराइल डिफेंस फोर्स (israel defense forces) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा- इजरायल राज्य के खिलाफ ईरान शासन की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल (israel defense forces) ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजरायल के पास भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
इजराइल डिफेंस फोर्स (israel defense forces) ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी, इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन (द किर्या) में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं।
यह ईरान के हमले का जवाब है- अमेरिका
वहीं इस हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल (israel) का समर्थन करते हुए कहा कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
ईरान ने की इजराइली हमले की पुष्टि
दूसरी ओर, ईरान ने इजराइल की ओर से किये गए हमले की पुष्टि कर दी है। ईरान ने कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान (kuzestan) और ईलाम राज्यों में हुए हैं। इसमें से कई हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ। इजरायली सेना ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
इजराइल ने अमेरिका को दी हमले की जानकारी
इजरायल ने इस हमले की जानकारी अमेरिका को भी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन इजरायल की ओर से लिए गए इस हमले से वाकिफ है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को हमले से जुड़ी सारी अपडेट लगातार दी जा रही हैं।
इजराइली हमले का जवाब न दे ईरान- अमेरिका
अमेरिका (America) ने ईरान से अपील की है कि वे इजराइली हमले का कोई जवाब न दे। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर ईरान एक बार फिर से हमला करने का फैसला करता है तो इसके लिए हम तैयार हैं। ईरान को एक बार फिर से इसका परिणाम भुगतना होगा। लेकिन अमेरिका ऐसा होता देखना नहीं चाहता है। अमेरिकी अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि इजराइल और ईरान को अब एक-दूसरे पर हमले रोक देने चाहिए। अमेरिका लेबनान और गाजा में सीजफायर की कोशिश के लिए तैयार है। इसके साथ ही अमेरिका इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों की वापसी भी चाहता है।
इजराइल को अपनी हिफाजत करने का अधिकार- बाइडेन प्रशासन
ईरान पर इजराइल हमले के बाद राष्ट्रपति प्रशासन की तरफ से बयान जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि इजराइल को अपनी हिफाजत करने का हक है। लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ईरान के न्यूक्लियर साइट्स और तेल भंडारों को निशाना बनाने का समर्थन नहीं करेंगे। क्योंकि इससे मिडिल ईस्ट में संघर्ष और बढ़ सकता है। अमेरिका इससे पहले भी इजराइल को इन जगहों पर हमले न करने की सलाह दे चुका है। हालांकि आज के हमलों के बाद इजराइल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।