G20 Summit Updates: PM Modi ने की घोषणा- अब G20 होगा G21, नये सदस्य के तौर पर शामिल हुआ अफ्रीकी यूनियन

G20 Summit Updates: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जी 20 अब जी 21 के नाम से जाना जाएगा। इस बात का ऐलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है और इसकी वजह ये है कि अब एक और देश इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जुड़ गया है। इस देश का नाम है अफ्रीकी यूनियन।

G20 Summit Updates: PM Modi ने की घोषणा- अब G20 होगा G21, नये सदस्य के तौर पर शामिल हुआ अफ्रीकी यूनियन

G20 Summit Updates: देश की राजधानी दिल्ली (India's capital) में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जी 20 अब  जी 21 (G 21) के नाम से जाना जाएगा। इस बात का ऐलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया है और इसकी वजह ये है कि अब एक और देश इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference in India) में जुड़ गया है। इस देश का नाम है अफ्रीकी यूनियन (african union)। दो दिनों तक चलने वाले इस जी20 का आयोजन 9 सितंबर से दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में शुरु हो चुका है। जिसमें विश्व के 20 शक्तिशाली देशों के दिग्गज नेता और उद्योग से जुड़े नेता शामिल हुए। पीएम ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रिटिश (Joe Biden British) पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) के साथ विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों (heads of state of countries) का सम्मेलन में स्वागत किया। पीएम ने इसके बाद सम्मेलन का आगाज करते हुए सबसे पहले अफ्रीकी यूनियन का जी20 का सदस्य बनने का ऐलान किया।

भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि भारत 20 महाशक्तियों की मेजबानी कर रहा है। अब तक जी20 की 17 बैठकें हो चुकी हैं और 18वीं बैठक भारत में आयोजित की जा रही है। बता दें कि दुनिया के शीर्ष राष्ट्राध्यक्षों के आने के बाद पीएम मोदी के भाषण से G20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। 

G20 के नए सदस्य के तौर पर शामिल हुआ अफ्रीकी यूनियन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ कई अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन में स्वागत किया। पीएम ने इसके बाद सम्मेलन का आगाज करते हुए सबसे पहले अफ्रीकी यूनियन (african union) का जी20 का सदस्य बनने का ऐलान किया।

पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रही: पीएम मोदी

सभी देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं, इसलिए हमें मानव केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाना होगा और मिलकर आगे बढ़ना होगा। बता दें कि गुप ऑफ जी20 यानी 20 देशों का एक समूह जो साल में एक बार एक सम्मेलन के लिए इकट्ठा होते हैं और दुनियाभर के आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भ्रष्टाचार-विरोध और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हैं।

ये भी पढ़ें-

सुरक्षा चाकचौबंद, भारत मंडपम से लेकर लाइव किचन तक, विदेशी मेहमानों के लिए ये हैं तैयारियां

PM नरेंद्र मोदी G20 के विश्व नेताओं के साथ करेगें 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें