SGPGI:संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान बना देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ सरकारी चिकित्सा संस्थान
वहीं ओवर ऑल यानी सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को मिलाकर बनाई गई रैंकिंग में भी SGPGI ने 7वी रैंक हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाए रखी।
SGPGI: द वीक-हंसा नाम के एक निजी रिसर्च सर्वे में लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (SGPGI) को देश के टॉप चिकित्सा संस्थानों में शुमार किया गया है। द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे-2023 के द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में देश के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को तीसरी रैंक हासिल हुई है। जबकि रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) और पीजीआई चंडीगढ़(PGI Chandigarh) का नाम है।
ओवरऑल रैंकिंग में 7वां स्थान
वहीं ओवर ऑल यानी सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को मिलाकर बनाई गई रैंकिंग (The Week-Hansa Survey) में भी SGPGI ने 7वी रैंक हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाए रखी। इस केटेगरी में SGPGI के ऊपर 2 सरकारी संस्थानों के आला CMC वेल्लोर(CMC Vellore), अपोलो चेन्नई (Apollo Chennai), मेदांता गुरुग्राम (Medanta Gurugram) और इंद्रप्रस्थ अपोलो दिल्ली (Indraprastha Apollo Delhi) जैसे निजी चिकित्सा संस्थानो का नाम हैं।
ये मेडिकल संस्थान शामिल
इस सर्वे में देश के 17 शहरों के प्रमुख चिकित्सा संस्थान और अस्पतालों को शामिल किया गया है। इनमें दिल्ली-NCR, मुंबई, चंडीगढ़,लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद,बंगलुरू,चेन्नई,कोच्चि,कोलकाता, पुणे जैसे तमाम शहर शामिल हैं। सर्वे में मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और पेशेंट केयर को अहम पैरामीटर मानकर उपचार गुणवत्ता, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, डॉक्टर योग्यता, अनुसंधान-नवाचार जैसे तमाम पहलुओं के बेस पर रैंकिंग निर्धारित की गई हैं।
SGPGI ने जारी किया बयान
SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमन ने बताया कि संस्थान का फोकस मरीजों को बेस्ट मेडिकल फैसिलिटी देने के साथ रिसर्च के फील्ड में बड़े मुकाम हासिल करना हैं। इसी लक्ष्य के साथ हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश के बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों के बीच टॉप रैंक पाना उसी प्रयासों का नतीजा हैं। मुझे उम्मीद हैं आने वाले समय में हमें और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।