Lucknow News: लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में तीमारदारों का हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ की जमकर पिटाई

राजधानी लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित तीमारदारों ने डॉक्टर को लात-घूसों से पीटा। इसके साथ ही तीमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ भी हाथापाई की।

Lucknow News: लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में तीमारदारों का हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ की जमकर पिटाई

Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एक निजी हास्पिटल में मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित तीमारदारों ने डॉक्टर को लात-घूसों से पीटा। इसके साथ ही तीमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ भी हाथापाई की। 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

मामला लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार (Gomtinagar Extension) में इग्निस हॉस्पिटल (Ignis Hospital) का है। यहां भर्ती एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने केजीएमयू के पूर्व प्रो. डॉक्टर रवि देव (Former Prof. of KGMU. Dr. Ravi Dev) को खूब पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉ. रवि देव को लात घूसों से मारते हुए देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद करीब 6-7 लोग डॉक्टर को थप्पड़ों और लातों से बेरहमी से मार रहे है। इस बीच एक शख्स कुर्सी उठाकर डॉक्टर रवि देव के सिर पर मार देता है। इससे पहले तीमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ भी मारपीट की। 

तीमारदारों ने बहस के बाद की मारपीट 

जानकारी के मुताबिक, इग्निस हॉस्पिटल (Ignis Hospital) में एक मरीज का इलाज चल रहा था। बुधवार 24 जुलाई की सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे। इस दौरान तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस होने लगी। फिर बहस के साथ हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते ही हंगामा बढ़ गया। अस्पताल का स्टाफ भागने लगा। डॉक्टर रवि देव (Dr. Ravi Dev) के कैबिन में घुस गए। गुस्साए मरीज के परिजन डाक्टर का कॉलर पकड़ कर खींचकर वेटिंग हॉल में ले आए और फिर यहां उन्हें बारी-बारी से पीटने लगे। यहा तक की तीमारदारों ने डॉक्टर के सिर पर कुर्सी फेंक कर मार दी।  

हॉस्पिटल ने गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज कराई शिकायत

तीमारदारों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद डॉक्टर मरीज का इलाज करने का दावा कर रहे थे। इस बीच जब तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज होने लगे और उन्हें जाने को कह दिया। जिससे तीमारदार भड़क गए। जिससे बाद अस्पताल में मारपीट शुरू हो गई। वहीं, घटना को लेकर इग्निस हॉस्पिटल (Ignis Hospital) ने गोमतीनगर विस्तार थाने (Gomtinagar Extension Police Station) में तहरीर दे दी है।