Deputy CM Keshav Prasad: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने संजय निषाद से की मुलाकात, सियासी जगत में हलचल तेज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से मिलने के बाद अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की।
Deputy CM Keshav Prasad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासी हलचल तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Subhaspa chief Omprakash Rajbhar) से मिलने के बाद अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Nishad Party President Sanjay Nishad) से मुलाकात की। इस मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में बड़े संकेत दे दिए हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने संजय निषाद (Sanjay Nishad) के बाद दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) से भी मुलाकात की है।
बीजेपी में बढ़ा अंदरूनी तनाव
दरअसल, यूपी बीजेपी में अंदरूनी तनाव चल रहा है। इस बीच, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से अलग-अलग रह रहे है। वहीं, उपमुख्यमंत्री बीजेपी के अन्य नेता और सहयोगी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Subhaspa chief Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात की थी। इसके अगले दिन ही केशव प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और दारा सिंह चौहान समेत अन्य कई नेताओं से मुलाकात की। हालांकि, केशव प्रसाद मौर्य ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
डिप्टी सीएम ने शेयर की 2 तस्वीरें
लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर मा0 कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद जी एवं निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र मणि निषाद जी से शिष्टाचार भेंटकर विभिन्न विषयों पर वार्ता की।@mahamana4u @nishadparty4u pic.twitter.com/NvFGAlvKPE — Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 23, 2024
संजय निषाद पिछले 10 दिन में दूसरी बार केशव प्रसाद मौर्य से मिले हैं। डिप्टी सीएम ने इस मुलाकात की 2 फोटो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रदेश की सियासत में बढ़ी गर्मी
वहीं, इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि यूपी सरकार और बीजेपी में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसपर सबकी निगाहें जमी हुई हैं।
केशव प्रसाद ने कई नेताओं से की मुलाकात
बता दें कि बीते दिन मंगवार को केशव प्रसाद मौर्य के सात कालीदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में सुबह से ही कई बड़े नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया। इनमें संजय निषाद और दारा सिंह चौहान के अलावा विधायक उमेश द्विवेदी, भगवान सिंह कुशवाहा, गौरी शंकर वर्मा, ममतेश शाक्य, आशुतोष मौर्य, पूर्व सांसद राजेश वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर समेत कई नेता शामिल थे।