Deepotsav 2023: अयोध्या दीपोत्सव पर प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीये, अधिकारियों ने शुरू की तैयारियां

Deepotsav 2023: डीएम नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने बैठक की। यह बैठक जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में हुई। बैठक में निदेशक पर्यटन व नोडल अधिकारी दीपोत्सव 2023 प्रखर मिश्र और अपर जिलाधिकारी नगर एवं मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए।

Deepotsav 2023: अयोध्या दीपोत्सव पर प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीये, अधिकारियों ने शुरू की तैयारियां

Deepotsav 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) राम की नगरी अयोध्या (Ram's city Ayodhya) में सातवां भव्य दीपोत्सव मनाएगी। दीपोत्सव का पर्व 11 नवंबर को मनाया जाएगा। दीपोत्सव पर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 21 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। दीपोत्सव को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए अधिकारियों ने तैयारियों शुरू कर दी गईं हैं। डीएम नीतीश कुमार (DM Nitish Kumar) के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव (Chief Development Officer Anita Yadav) ने बैठक की। यह बैठक जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में हुई।

बैठक में निदेशक पर्यटन व नोडल अधिकारी दीपोत्सव 2023 प्रखर मिश्र और अपर जिलाधिकारी नगर एवं मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान सीडीओ अनिता यादव की अध्यक्षता में दीपोत्सव की पूरी रूपरेखा पेश की गई। पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा (Tourism Director Prakhar Mishra) को नोडल बनाया गया। वहीं अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल (Additional District Magistrate Nagar Salil Kumar Patel) को मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने दीपोत्सव 2023 के तिथिवार विवरण की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि, 9 नवम्बर 2023 को गोवस्त द्वादशी, 10 नवम्बर को धन त्रयोदशी, 11 नवम्बर को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली और 12 नवम्बर को दीपावली का पर्व है। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीयों को प्रज्जवलित कर एक नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति के लिए 25 हजार वॉलंटियर लगाये जायेंगे। 

इन विभागों को मिली जिम्मेदारी

बैठक में दीपोत्सव के मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से सम्बंधित विभागों यथा-संस्कृति, सूचना, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, चिकित्सा आदि के अधिकारियों ने एक-एक करके अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों और दायित्वों से जुड़ी तैयारियों का खाका पेश किया। 
बैठक में मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी नगर ने एक सप्ताह के भीतर सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ दीपोत्सव की तैयारियां करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही दीपोत्सव 2023 के अवसर पर अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों व अन्य स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किये जाने सहित आगामी चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के विषय में चर्चा की गयी। 

14 कोसी परिक्रमा 20 नवंबर से होगी शुरू

बैठक में अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः 02:09 बजे से शुरू होकर दिनांक 21 नवम्बर 2023 को रात्रि 11:38 बजे पर समाप्त होगी। पंचकोसी परिक्रमा दिनांक 22 नवम्बर 2023 को रात्रि 09:25 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 नवम्बर 2023 को सायं 07:21 बजे तक समाप्त होगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 26 नवम्बर 2023 को दोपहर 03:11 बजे से शुरू होकर 27 नवम्बर 2023 दोपहर 02:36 बजे पर समाप्त होगी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला से सम्बंधित तैयारियों को भी सम्बंधित विभाग समय से पहले पूरा कर लें। बैठक में उपस्थित एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह (SP City Madhuban Kumar Singh) ने यातायात से संबंधित जानकारी दीं। उन्होंने आगामी दीपोत्सव, परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान पुलिस विभाग के श्रद्वालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात आदि के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, डीपीआरओ, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन, लोक निर्माण विभाग आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।